झारखंड

jharkhand

Corona Effect: जनवरी महीने में गुलजार रहता था बेतला नेशनल पार्क, कोरोना ने लगाया ग्रहण

By

Published : Jan 17, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 11:24 AM IST

लातेहार का बेतला नेशनल पार्क डेढ़ साल बाद खुला था. लेकिन कोरोना की वजह से एकबार फिर पार्क को बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों का आना बंद हो गया है.

betla national park in latehar
betla national park in latehar

लातेहारः बेतला नेशनल पार्क का नाम सुनते ही जंगली जानवरों की तस्वीर मन में बसने लगती है. इस पार्क की ख्याति देश के कोने कोने तक फैली हुई है. परंतु कोरोना महामारी ने एक बार फिर से बेतला नेशनल पार्क के दीदार से आम लोगों को वंचित कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर के कारण बेतला नेशनल पार्क को अगले आदेश तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

ये भी पढेंः पलामू टाइगर रिजर्व में आने लगे विदेशी सैलानी, फ्रांस-जर्मनी के पर्यटकों ने देखी सफारी
दरअसल बेतला नेशनल पार्क में भ्रमण करने वाले पर्यटकों की भीड़ वैसे तो सालों भर लगी रहती है. लेकिन अक्टूबर से लेकर मार्च तक यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. दिसंबर, जनवरी और फरवरी का महीना तो इस पार्क के लिए पीक आवर होता है. झारखंड के अलावे देश के विभिन्न राज्यों के बड़ी संख्या में पर्यटक बेतला पार्क घूमने आते हैं और जंगल में जाकर स्वच्छंद विचरण कर रहे जानवरों का दीदार करते हैं.

कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने लगाया ग्रहणःकोरोना वायरस की तीसरी लहर ने एक बार फिर से बेतला नेशनल पार्क घूमने के पर्यटकों के सपने पर ग्रहण लगा दिया है. सरकार ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर जो नियम बनाए हैं. उसके अनुसार अगले आदेश तक बेतला नेशनल पार्क को बंद कर दिया गया है. जिसे पर्यटकों का आवागमन भी पूरी तरह थम गया है.

देखें पूरी खबर
डेढ़ साल के बाद खुला था बेतला पार्कःगत अक्टूबर माह में बेतला नेशनल पार्क को लगभग डेढ़ वर्ष के बाद खोला गया था. ऐसे में बेतला पार्क के जानवरों का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी आने लगे थे. इससे वन विभाग को राजस्व की भी प्राप्ति होने लगी थी. परंतु इसी बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने के बाद एक बार फिर बेतला नेशनल पार्क को बंद कर दिया गया है. बेतला नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम प्रकाश ने कहा कि पार्क खुलने के बाद पर्यटकों की भीड़ लगने लगी थी. वन विभाग के द्वारा पर्यटकों के सुविधा के लिए अच्छी व्यवस्था भी की गई थी. उम्मीद के अनुरूप दिसंबर और जनवरी माह में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने भी लगे थे. परंतु इसी बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण पार्क को फिर से बंद करना पड़ा है.
Last Updated :Jan 17, 2022, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details