झारखंड

jharkhand

लातेहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, धान रोपनी के दौरान हुआ हादसा

By

Published : Jul 29, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:38 PM IST

3-person-of-same-family-died-in-latehar
लातेहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ()

लातेहार के मनिका में करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों धान रोपने के लिए खेत गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल गांव के निवेद टोला में करंट लगने से एक किसान के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में गंगेश्वर सिंह (60), पत्नी धनिया देवी (58) और पुत्र बबलू सिंह (22) शामिल हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ेंःधनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार

दरअसल गंगेश्वर सिंह अपने खेत में धान की खेती के लिए जो बिचड़े लगाए थे, वे तैयार हो गए थे. परंतु बारिश के अभाव में खेत में पानी की कमी थी. रोपनी के लिए खेत को तैयार करने के लिए परिवार के तीनों सदस्य अपने खेत में सिंचाई के लिए गए थे. इसी दौरान अचानक गंगेश्वर सिंह करंट की चपेट में आ गए. पति को छटपटाते देख उन्हें बचाने गई उनकी पत्नी धनिया देवी भी करंट की चपेट में आ गई. माता पिता को करंट लगा देख पुत्र बबलू भी उन्हें बचाने गया और वह भी करंट का शिकार हो गया. थोड़ी ही देर में तीनों की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर
पुलिस और प्रशासन को दी गई जानकारी

जैसे ही लोगों की इस घटना की जानकारी मिली ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई. बाद में इसकी जानकारी मनिका प्रखंड प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दी गई. प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

लोगों ने की मुआवजे की मांग

मनिका के जिप सदस्य भाजपा नेता रघुपाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी प्रावधान के तहत एक मजदूर के परिजनों को सरकारी मदद दी जाती है. ठीक उसी प्रकार इस परिवार के सदस्यों को भी मुआवजा दिया जाए. अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि जो भी सरकारी प्रावधान होगा उसके मुताबिक मृतक के परिजनों को सहायता की जाएगी.

Last Updated :Jul 29, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details