झारखंड

jharkhand

पानी पुरी खाने से 12 बच्चे समेत 14 लोग बीमार, अस्पताल में हो रहा है इलाज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 10:21 PM IST

Food poisoning in Latehar. लातेहार में फूड प्वाइजनिंग से 12 बच्चे समेत 14 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Food poisoning in Latehar
Food poisoning in Latehar

लातेहार: जिले के हेरहंज प्रखंड के लवागड़ा गांव में शुक्रवार की शाम पानी पुरी खाने से 12 से अधिक बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी बच्चों को बालूमाथ अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में फूड प्वाइजनिंग से करीब 70 लोग बीमार, गोलगप्पे खाने से बिगड़ी तबीयत


दरअसल, लावागड़ा गांव में शुक्रवार को ग्रामीण बाजार लगता है. ग्रामीण बाजार में पानीपुरी बेचने वाला आया था. यहां कई लोगों तथा बच्चों ने पानी पुरी खाया था. जिन बच्चों ने पानीपुरी खाया था वे लोग अचानक बीमार हो गए और उल्टी करने लगे. बच्चों के अलावा कुछ बड़े लोग भी पानीपुरी खाने के बाद बीमार पड़ गए और उल्टी करने लगे.

अचानक एक साथ इतने लोगों के बीमार होने से ग्रामीण भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल सभी लोगों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों ने तत्काल सभी बीमार पड़े लोगों का इलाज किया. इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर 14 लोग अस्पताल आए हैं. जिनमें 12 बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि सभी की स्थिति अंडर कंट्रोल है.


यह बच्चे पड़े हैं बीमार:बीमार बच्चो में संकेत कुमार, माही कुमारी, पूनम कुमारी, अनुराग कुमार, शत्रुघन कुमार, आयुष कुमार, ऋषिकांत कुमार, आरोही कुमारी, नीसू कुमारी, निशान कुमार, माहिर कुमार और अंकिता कुमारी शामिल हैं. सभी बच्चे 5 वर्ष से कम उम्र के हैं. चिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि वर्तमान में सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. सभी का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे जाने वाले खाद्य सामग्री की क्वालिटी कई बार अत्यंत निम्न होती है. जिसे खाने के बाद लोग बीमार पड़ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details