झारखंड

jharkhand

डिलीवरी कराने आई महिला को डॉक्टर ने 2 महीने बाद बुलाया, लौटते वक्त सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Jun 23, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:24 AM IST

कोडरमा सदर अस्पताल( Kodarma Sadar hospital) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बुधवार को प्रसव पीड़ा से परेशान महिला इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. डॉक्टर ने समय पूरा नहीं होने का हवाला देकर घर भेज दिया, लेकिन गर्भवती महिला ने रास्ते में ही बच्ची को जन्म दे दिया.

Kodarma Sadar hospital
कोडरमा सदर अस्पताल की लापरवाहीः

कोडरमा: डोमचांच थाना (Domchanch Police Station) क्षेत्र के मसमोहना गांव के रहने वाली दुर्गावती देवी बुधवार की अहले सुबह प्रसव पीड़ा होते ही सदर अस्पताल (Kodarma Sadar hospital) इलाज के लिए पहुंची. अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) डॉ फरहाना महफूज ने गर्भवती महिला को देखा और समय पूरा नहीं होने का हवाला देकर घर जाने की सलाह दी और दो 2 माह बाद आने को कहा, लेकिन घर लौटते समय ही राजेंद्र चौक पर गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: इलाज के अभाव में एक युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

महिला की परेशानी को देखकर आसपास खड़े लोग मदद के लिए पहुंचे और स्थानीय महिला के सहयोग से प्रसव कराया गया. इसके बाद प्रसूता को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जच्चा बच्चा स्वस्थ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दोषी डॉक्टर पर होगी कार्रवाई

डॉ. फरहाना महफूज ने गर्भवती महिला का चेकअप किया और अल्ट्रासाउंड के साथ कई तरह की जांच कराने की सलाह दी. इसके बाद गर्भवती महिला ऑटो से वापस अपने घर लौट रही थी, तभी सदर अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर राजेंद्र चौक पहुंचने से पहले प्रसव पीड़ा तेज हो गई और वहीं स्थानीय महिलाओं की मदद से बच्ची को जन्म दिया. सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि सड़क पर प्रसव होना लापरवाही दर्शाता है. इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी.

सड़क पर जन्मी बच्ची

हो सकती थी दुर्घटना

सिविल सर्जन ने कहा कि सड़क पर डिलीवरी होना ठीक नहीं है. इस स्थिति में दुर्घटना और हादसा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिस दिन डॉक्टर गर्भवती महिला को देखती हैं और उसी दिन सड़क पर प्रसव होता है. यह कहीं ना कहीं लापरवाही है. उन्होंने कहा कि किस स्तर पर अनदेखी की गई, यह जांच में पता चलेगा. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details