झारखंड

jharkhand

कोडरमा में शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार

By

Published : Nov 30, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 10:41 PM IST

कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झारखंड से बिहार ले जा रही शराब से भरी एक ट्रक को जब्त किया है. इस घटना से शराब तस्करों में दहशत का माहौल है.

Truck full of wine seized in Koderma
कोडरमा में शराब से भरा ट्रक जब्त

कोडरमा:भले ही बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी के तारा घाटी से कोडरमा पुलिस ने बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जो तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था.

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद

मिली जानकारी के अनुसार, यह शराब एक ट्रक में लोड कर बिहार ले जाया जा रहा था. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस ट्रक पर 150 कार्टून से ज्यादा शराब और बीयर लोड था. मामले में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोडरमा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर शराब लेकर जा रही ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें भारी मात्रा में शराब मिला.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गई कार

एसडीपीओ ने बताया कि शराब की यह खेप झारखंड से कोडरमा के रास्ते बिहार जा रही थी, लेकिन कोडरमा पुलिस की मुस्तैदी से इसे बरामद कर लिया गया है. बता दें कि पिछले एक महीने से पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और शराब तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है.

Last Updated :Nov 30, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details