झारखंड

jharkhand

सौतेली मां पर बेटे ने लगाया पिता की हत्या का आरोप, कहा- शराब पीने से नहीं हुई मौत

By

Published : Mar 14, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 2:25 PM IST

कोडरमा में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के बेटे ने अपनी सौतेली मां पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Stepmother accused of murder
सौतेली मां पर हत्या का आरोप

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. मृतक मुन्नी लाल साव के पुत्र नंदलाल साव ने अपने पिता की मौत को हत्या बताया है और कहा कि उसकी सौतेली मां रेखा देवी अपने कुछ परिजनों के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या करवाई है.

ये भी पढे़ं- ग्रामीणों ने पांच बच्चे की मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा, अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाया

शराब पीने से नहीं हुई मौत
नंदलाल ने बताया कि उसके पिता उसके साथ छत्तीसगढ़ के जसपुर में रहते हैं लेकिन 11 मार्च को ही सौतेली मां के बुलावे पर वह वापस लौटे थे. उसने कहा कि उनके पिता की मौत शराब पीने से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने इस मामले को लेकर तिलैया थाने में अपनी सौतेली मां समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि 13 मार्च को तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा तांड में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके पति की मौत शराब पीने से हुई हैं और मृतक के पास से कुछ नशीली पदार्थ भी बरामद हुए थे. अभी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि उसके बेटे ने सौतेली मां पर आरोप लगाकार सनसनी फैला दिया है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details