झारखंड

jharkhand

New Giridih Ranchi Intercity Express से कोडरमा पहुंचीं अन्नपूर्णा देवी, स्टेशन पर ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:50 PM IST

न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी इस ट्रेन पर सवार होकर गिरिडीह से कोडरमा पहुंचीं. स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ रेलगाड़ी का स्वागत किया.

new Giridih Ranchi Intercity Express started Minister Annapurna Devi reached Koderma by train
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

कोडरमा: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ के लोगों को इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात मिल ही गयी. मंगलवार को न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया गया और न्यू गिरिडीह स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बुधवार से इस ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: 150 साल में पहली दफा गिरिडीह से चली सीधी ट्रेन, रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस का उदघाटन

मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने न्यू गिरिडीह से इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए रवाना किया. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ट्रेन के विस्टाडोम कोच में सवार होकर कोडरमा पहुंचीं. कोडरमा स्टेशन पर ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया गया, जहां भाजपा कार्यकर्ता पूरे उत्साह से लबरेज नजर आए. आज इस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया गया, जहां ट्रेन को फूल माला से खूब सजाया गया.

बुधवार से यह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन नियमित तौर पर शुरू हो जाएगा. रांची से यह इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी जो टाटीसिल्वे, मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन होते हुए 10 बजकर 30 मिनट पर कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी. कोडरमा रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 11 बजे खुलेगी जो महेशपुर हॉल्ट, धनवार, जमुआ होते हुए नई गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

बता दें कि झारखंड को पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन की सौगात मिली है. इस न्यू गिरिडीह रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच लगाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है. इस कोच के शीशे पूरी तरह से पारदर्शी हैं और छत भी खुले शीशे के हैं. इस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री विस्टाडोम कोच में बैठ कर कोडरमा के तिलैया डैम और हजारीबाग की प्राकृतिक मनोरम वादियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे.

क्या है विस्टाडोम कोचः ट्रेनों में लगने वाला विस्टाडोम कोच एक तरह का टूरिस्ट कोच होता है, जिसे पर्यटन को ध्यान में रखकर लगाया जाता है. इस कोच में सीटें 90 डिग्री तक खिड़की की तरफ पूरी तरह से घूम सकती हैं. इसके अलावा बाहर देखने के लिए इनकी खिड़कियां आकार की बड़ी होती हैं, जिनमें कांच लगे होते हैं. इसके अलावा छत पर भी पारदर्शी शीशे लगे होते हैं, जिससे यात्रा के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने में पर्यटकों को आसानी हो. इसमें सफर करते वक्त यात्री को साइड के साथ-साथ ऊपर की तरफ का मनोरम दृश्य भी देखने को मिलता है.

Last Updated : Sep 12, 2023, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details