झारखंड

jharkhand

Crime News Koderma: व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट, अपराधियों ने कारोबारी को पीटा

By

Published : Feb 4, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:57 AM IST

कोडरमा में व्यवसायी से लूट का मामला सामने आया है. नवलसाही थाना क्षेत्र के कानीकेंद जंगल में अपराधियों ने कारोबारी से तीन लाख रुपये लूट लिये. इस लूटपाट के दौरान मारपीट भी हुई है.

Loot in Koderma Businessman beaten by criminals
कॉन्सेप्ट इमेज

कोडरमा: जिला में एक कारोबारी से हथियार के बल पर लूट हुई है, इतना ही नहीं अपराधियों ने कारोबारी पीटा भी है. नवलसाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कानीकेंद जंगल के पास व्यवसायी से अपराधियों ने 3 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित कारोबारी गिरिडीह के राजधनवार निवासी गल्ला व्यवसायी सतीश साव का इलाज राजधनवार के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. वहीं पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Robbed with Fake Gun in Ranchi: नकली बंदूक दिखाकर लूट, रिम्स कर्मचारी से छिनतई की कोशिश

कोडरमा में व्यवसायी से लूट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित चंचालिनी गेट से कुछ दूर पर गल्ला व्यवसायी राजधनवार निवासी सतीश साव को अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया, साथ ही उससे लगभग तीन लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित व्यवसायी के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी सतीश साव डोमचांच की ओर से वसूली कर वापस राजधनवार लौट रहा था. इसी दौरान कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कानीकेंद जंगल स्थित चंचालिनी गेट के आगे अचानक तीन बाइक से 6 अपराधी सामने आकर व्यवसायी की बाइक को रोक उसके साथ मारपीट करने लगे.

व्यवसायी से रुपये लूटने का विरोध करने पर अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर सतीश साव को घायल कर दिया और उसे घसीट कर जंगल की ओर ले जाने लगे. इसी बीच वसूली के लगभग तीन लाख रुपये को भी अपराधियों ने छीन लिया. सभी अपराधियों ने अपना मुंह ढक रखा था, लूट के बाद अपराधी व्यवसायी को वहीं छोड़ कर अपनी बाइक से जंगल की ओर भाग निकले.

इधर गंभीर रूप से घायल व्यवसायी सतीश ने परिजनों को किसी तरह घटना की जानकारी दी. जिसके बाद व्यवसायी के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी नवलसाही थाना को दी. वहीं घटना की सूचना पाकर नवलसाही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एसआई रंजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और मामले की जानकारी ली. इधर जख्मी व्यवसायी के परिजन सतीश को इलाज के लिए राजधनवार ले गए. नवलसाही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. पुलिस अपराधियो की पहचान के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details