झारखंड

jharkhand

Koderma News: झुमरी तिलैया बाजार समिति के पास अस्थायी दुकान हटाने का नोटिस, दुकानदारों में रोष

By

Published : Apr 9, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 1:36 PM IST

कोडरमा के झुमरी तिलैया बाजार समिति के पास की जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही वहां लगने वाली अस्थायी दुकानों को हटाने का आदेश जारी किया गया है. इसको लेकर दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं और इसको लेकर उनमें रोष नजर आ रहा है.

Jhumri Telaiya Municipal Council Notice to remove temporary shops near Market Committee in Koderma
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिला के झुमरी तिलैया में बाजार समिति के पास चल रहे मछली बाजार को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद बाजार समिति के पास दुकान लगाने वाली दर्जनों दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसको लेकर उनमें रोष भी नजर आ रहा है. हालांकि नगर परिषद की ओर से कहा गया है कि उन्हें दूसरी जगह बसाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: कोडरमा में ग्रामीणों का प्रदर्शन और बुलडोजर के सामने धरना, जानिए किसका कर रहे विरोध

झुमरी तिलैया नगर परिषद स्थित पहले स्टेशन रोड, उसके बाद बस स्टैंड और साल 2017 में नगर परिषद के द्वारा बाजार समिति के पास खाली पड़े भूभाग पर इन दुकानदारों को शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद से लगातार तमाम दुकानदार यहीं रह कर अपना कारोबार करते आ रहे हैं. इसके एवज में प्रतिदिन सभी दुकानदारों से नगर परिषद के द्वारा 20 रुपया चुंगी भी वसूला जाता है. इसके बावजूद अचानक अंचल कार्यालय से दुकान हटाने के मिले नोटिस से सभी दुकानदार सकते में है और इन्हें कुछ समझ में भी नहीं आ रहा है.

जब ये लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास गए तो इन्हें स्थायी जगह के अलाव ठेले पर कारोबार करने की सलाह दी गई. दुकानदारों की मानें तो पहले तो उन्हें नगर परिषद के द्वारा बसाया गया और अब अंचल कार्यालय की ओर से उजड़ने का नोटिस थमा दिया गया है जिससे वो लोग परेशान हैं. बता दें कि यहां करीब 17 दुकानदार अपनी स्थायी दुकान लगाकर अपने और अपने परिवार का वर्षों से भरण-पोषण करते आ रहे हैं. ऐसे में अचानक से दुकान हटाने का नोटिस मिलने से दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की आफत आन पड़ी है. इधर, नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय ने बताया कि जो भी कारोबारी वहां दुकान लगाते हैं, नोटिस के अनुसार तो उन्हें दुकान हटानी पड़ेगी. लेकिन उन्हें दूसरी जगह बसाने पर भी नगर परिषद विचार कर रही है.

अंचल ऑफिस की तरफ से जारी नोटिस की कॉपी
Last Updated :Apr 9, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details