झारखंड

jharkhand

कोडरमा में ईद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, पर्व के दौरान सीटीवी कैमरे और ड्रोन से रखी जायेगी नजर

By

Published : May 1, 2022, 8:49 AM IST

कोडरमा में ईद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा बनाए रखने के लिए मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने के साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है.

कोडरमा: रमजान का पवित्र महीना पूरा होने वाला है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं. पर्व दौरान शहर में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए बिरसा सांस्कृति भवन में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम मनीष कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि जिन्ह स्थानों पर अधिक भीड़ होने की संभावना है, उन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था किया जाए. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिक भीड़ वाले मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने के साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने का निर्णय लिया गया साथ ही पर्व के दौरान नियमित बिजली पानी की आपूर्ति करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- मिलिए नन्हे रोजेदार सेः पांच साल का अरसलान रोजा रखकर कर रहा खुदा की इबादत

दंडाधिकारियों की नियुक्ति: पर्व के दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. साथ ही साथ सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की भी योजना है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी ,जो भी लोग सोशल मीडिया पर फेक मैसेज फैलाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

अफवाहों से सावधान रहने की अपील:अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक व भ्रामक अपवाह न फैलायें. उन्होंने लोगों से ऐसे पोस्ट करने से बचने की सलाह दी हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है और ईद भाईचारे का त्यौहार है और हमें इसी भाईचारे के आचरण को पेश करना हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोग अपने स्तर से प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर एक बेहतर मॉडल के रुप में अपने जिला को स्थापित कर सकते हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने आम लोगों से भी सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details