झारखंड

jharkhand

Crime News Koderma: कोडरमा में संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत, कुएं से शव हुआ बरामद

By

Published : Apr 11, 2023, 2:28 PM IST

कोडरमा में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है. युवक का शव एक कुएं से बरामद किया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-April-2023/jh-kod-02-shaw-bramad-visual-bite-jh10009_10042023141054_1004f_1681116054_556.jpg
Dead Body Of Young Man Recovered From Well

कोडरमा:शहर के बजरंग नगर में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है. युवक का शव कोडरमा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर इलाके के एक घर के कुएं में मिला है. मृतक नीरज कुमार कोडरमा के दुधीमाटी का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार जिस स्थान से युवक का शव बरामद किया गया है, वहां से उसके घर की दूरी काफी है. ऐसे में यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह पता लगाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

ये भी पढे़ं-Murder in Koderma: कोडरमा में हत्या कर पेड़ से लटकाया शव! नहीं हो पाई है शिनाख्त

घर-घर पानी सप्लाई का काम करता थी नीरजः बताया जाता है कि युवक घर-घर में पानी सप्लाई का काम करता था. युवक इस कुएं तक कैसे पहुंचा और कैसे उसकी मौत हुई है, इसका पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में मृतक के भाई के मुताबिक नीरज सुबह 9:30 बजे तक अपने दुधीमाटी स्तिथ घर में था और सुबह 10:30 बजे के आसपास घर से दूर एक छोटे से कुएं में उसका शव मिलनी की सूचना मिली. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी प्रवीन पुष्कर के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश की जुटी हुई है.

घर मालिक को भी पता नहीं था कि उसके कुएं में है शवः जानकारी के अनुसार जिस घर के कुएं में नीरज का शव मिला है, उस घर का मालिक भी घटना से अंजान है. उसने बताया कि कुएं में शव कैसे पहुंचा इसकी मुझे जानकारी नहीं है. उसने बताया कि मेरा कुआं करकट से ढका हुआ था. वहीं मौके पर जांच के लिए पहुंचे एएसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि पुलिस पूरे मामले में तहकीकात कर रही है. हर बिंदु पर अनुसंधान चल रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पुलिस को कई पहलू संदेहास्पद मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details