झारखंड

jharkhand

कोडरमा में लोगों को जाम से निजात जल्द, इन इलाकों में वेंडिंग जोन बनाने की कवायद तेज

By

Published : Aug 24, 2022, 3:29 PM IST

कोडरमा के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं. इसके लिए कवायद तेज हो गई है. DC Aditya Ranjan ने वेंडिग जोन बनवाने के लिए कुछ भूभाग का निरीक्षण भी किया है.

vending zone in Koderma
vending zone in Koderma

कोडरमा: जिलावासियों को जल्द ही जाम से छुटकारा मिलेगा. इसके लिए कोडरमा और झुमरी तिलैया शहर में वेंडिंग जोन (vending zone in Koderma) बनेंगे. वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थान चिन्हित करने की कवायद तेज हो गई है. इस दिशा में कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के खाली पड़े भूभाग का मुआयना किया. इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी भी उपायुक्त के साथ मौजूद रहे.

वेंडिंग जोन के लिए इन जगहों का किया गया निरीक्षण: फिलहाल झुमरी तिलैया में झंडा चौक के व्यस्ततम इलाके में सड़क की दोनों तरफ फुटपाथ बाजार सजता है, जिसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या भी बनी रहती है. स्ट्रीट वेंडरों को लाइसेंस देने के लिए राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एनयूएलएम योजना) के तहत जोड़ा गया है और अब उन स्ट्रीट वेंडरों को वेंडिंग जोन में बसाने की कवायद भी की जाएगी. इस दिशा में कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा झुमरीतिलैया शहर के पानी टंकी रोड और सीएच स्कूल रोड में वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित किए गए स्थल का उपायुक्त आदित्य रंजन ने निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

डीसी ने दी ये जानकारी:कोडरमा उपायुक्त अदित्य रंजन ने बताया कि शहर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में वेंडिंग जोन में दुकानों का निर्माण किया जाएगा ताकि, फुटकर विक्रेता, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके से हटकर वेंडिंग जोन में अपना रोजगार कर सके और शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details