झारखंड

jharkhand

कोडरमा में साइबर ठगीः झांसा देकर डॉक्टर के खाते से उड़ाए 90 हजार

By

Published : May 29, 2022, 2:30 PM IST

कोडरमा में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर को झांसा देकर ठगी की गयी और उनके खाते से पैसे गायब कर दिए गए. पीड़ित की ओर से साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ये पूरा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र का है.

cyber-fraud-in-koderma-90-thousand-rupees-blown-from-doctor-account
कोडरमा

कोडरमा: जामताड़ा के बाद कोडरमा साइबर ठगों का गढ़ बनता जा रहा है. यहां साइबर ठग हर दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते दिख रहे हैं. ताजा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के सहाना रोड का है. जहां साइबर ठगों ने एक डॉक्टर को अपना शिकार बनाते हुए उसके अकाउंट से 90 हजार रुपये उड़ा लिए. इधर ठगी के शिकार पीड़ित डॉक्टर आशीष कुमार ने कोडरमा थाना में साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में साइबर अपराधियों ने पूर्व सैनिक को बनाया शिकार, तीन बैंक खातों से उड़ाए 2.33 लाख रुपए

कोडरमा में डॉक्टर से साइबर ठगी के संबंध में पीड़ित डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि डोमचांच के अपोलो हेल्थ केयर के संजय कुमार का फोन आया कि एक मंजीत सिंह नाम का व्यक्ति है जो अपने पिता का हर्निया का ऑपरेशन कराना चाहता है, और मैंने आपका नंबर उस व्यक्ति को दे दिया है. कुछ देर बाद डॉक्टर आशीष को फोन आया और फोन करने वाले शख्स ने खुद को आर्मी का जवान बताते हुए अपने पिता के हर्निया के ऑपरेशन करवाने की बात कही.

फोन करने वाले साइबर ठग ने ऑपरेशन में आने वाले खर्चे की राशि ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहकर डॉक्टर आशीष के फोन-पे (PhonePay) का बारकोड मंगवाया और ऑनलाFन पेमेंट लेने के चक्कर में डॉक्टर आशीष उस साइबर ठग के कहे अनुसार मोबाइल में कुछ ऑपरेट करने लगे. इसी दौरान डॉक्टर आशीष के अकाउंट से 90 हजार की निकासी का मैसेज आया. डॉक्टर के अकाउंट से की 15-15 हजार रुपये करके कई बार निकासी की गयी थी.

इधर ठगी का शिकार डॉक्टर आशीष ने कोडरमा थाना में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. यहां बता दें कि कोडरमा में इन दिनों साइबर ठग गिरोह सक्रिय दिख रहे हैं. इस के लोग पहले तो भोले-भाले लोगों को झांसे में लेते हैं. फिर चंद मिनटों में ही उसके अकाउंट में सेंधमारी कर हजारों रुपये उड़ा लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details