झारखंड

jharkhand

कोडरमा: एसपी और डीसी का फेसबुक एकाउंट हैक, मैसेंजर के जरिए मांगे जा रहे पैसे

By

Published : Feb 7, 2021, 3:49 AM IST

कोडरमा के डीसी रमेश घोलप और एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब का फेसबुक एकाउंट साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. साथ ही मैसेंजर के जरिये पैसे की मांग कर रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एकाउंट हैक
एकाउंट हैक

कोडरमा: झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. यहां के साइबर अपराधियों ने आम से खास लोगों से साइबर क्राइम के जरिये ठगी की है. इन दिनों साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा हैं कि वे लोग किसी को भी अपना निशाना बनाते देखे जा रहे हैं.

डीसी का टवीट

ताजा मामला कोडरमा का है जहां साइबर अपराधियों ने कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और कोडरमा एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब का फेसबुक एकाउंट हैक कर डाला. साइबर अपराधी इन दोनों के निजी फेसबुक एकाउंट हैक कर मैसेंजर के जरिये पैसे की मांग कर रहे हैं.

एसपी का टवीट

ऐसे में कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने फेसबुक पर पोस्ट कर साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए बताया है कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक किया गया है इसलिए मैसेंजर पर कोई मैसेज आता हैं तो उस पर ध्यान न दें.

मैसेंजर के जरिए मांगे जा रहे पैसे

इधर दोनों उच्च अधिकारियों के फेसबुक एकाउंट हैक किये जाने के बाद कोडरमा पुलिस की टेक्निकल टीम पूरे संजीदगी से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंःइंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, धार्मिक भावनाएं आहत करने का था आरोप

इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा उनके फेसबुक एकाउंट को हैक किया गया था और मैसेंजर के जरिये लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत कोडरमा एसपी को की गई है.

वहीं कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि फेसबुक में शिकायत दर्ज करवा कर दोनों फर्जी एकाउंट को डिएक्टिवेट करवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details