झारखंड

jharkhand

कोडरमा में बच्ची को जन्म देकर अस्पताल गेट पर छोड़ा, 12 घंटे की नवजात के परिजनों की तलाश में पुलिस

By

Published : Oct 21, 2022, 9:51 PM IST

अभी बीते दिनों जमशेदपुर में नवजात बच्ची को ओल्ड एज होम के पास छोड़ जाने का मामला सामने आया ही था कि अब कोडरमा में इसी तरह की घटना हुई है. यहां कोडरमा सदर अस्पताल के पास 12 घंटे की नवजात मिली (Girl Child In Koderma Left) है. पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में है.

After giving birth to girl child in Koderma left at sadar hospital gate
कोडरमा में बच्ची को जन्म देकर अस्पताल गेट पर छोड़ा

कोडरमा:कोडरमा में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. घटना कोडरमा जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर सदर अस्पताल के पास की (Girl Child In Koderma Left) है, जहां अस्पताल के मुख्य गेट पर किसी ने नवजात बच्ची को रोता बिलखता छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-Jharkhand: मां मेरा क्या कसूर था जो छोड़ गई मुझे.. जाने क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर वैन कोडरमा सदर अस्पताल के पास से गुजर रही थी, तभी पीसीआर वैन में बैठे पुलिसकर्मियों ने देखा कि सदर अस्पताल के सामने काफी भीड़ लगी हैं और जब पुलिसकर्मियों ने वाहन से नीचे उतरकर देखा तो नवजात बच्ची सदर अस्पताल के गेट पर बिलख रही है. इसी को देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा थी. पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना कोडरमा थाने को दी और कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंच और बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया.

बाद में बच्ची को चाइल्डलाइन की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल कोडरमा सदर अस्पताल के आईसीयू में बच्ची का इलाज चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि किसी अविवाहित युवती ने बच्ची को जन्म दिया और युवती ने लोकलाज के कारण बच्ची को सदर अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गई होगी. फिलहाल सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. नवजात बच्ची 12 से 14 घंटे की बताई जा रही है. इधर पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हैं ताकि बच्ची को उन्हें सौंपा जा सके.

यह था जमशेदपुर का मामलाःदो दिन पहलेजमशेदपुर के साकची बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम (Old Age Home Sakchi Baradwari Jamshedpur) के बाहर खड़ी कार के मिरर में टंगे बैग में नवजात बच्ची जीवित अवस्था में मिली थी. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तो उन्हें मामले का पता चला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. बच्ची को स्थानीय एपेक्स अस्पताल में ले जाया गया और उसकी जांच कराई गई. इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही चाइल्डलाइन की महिला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची का हाल जाना एवं बच्ची की देख रेख के लिए सहयोग विलेज नाम की संस्था को सौंप दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details