झारखंड

jharkhand

कोडरमा में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, करतब दिखाने के दौरान एक युवक की मौत

By

Published : Aug 10, 2022, 10:03 AM IST

कोडरमा में मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession in Koderma) में करतब दिखाने के दौरान एक युवक कि मौत हो गई. हादसा मरकरी का टुकड़ा गले में लगने के कारण हुआ. घटना के बाद से परिजनों में मातम है.

accident during Muharram procession in Koderma
मुहर्रम जुलूस

कोडरमा: जिले में मुहर्रम (Muharram Procession in Koderma) के अवसर पर हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. घटना झुमरी तिलैया (Jhumri Tilaiya) शहर का है जहां विभिन्न अखाड़ा समितियों के द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दरम्यान पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाने के दौरान गर्दन में चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. खबर के अनुसार भादोडीह कमेटी (Bhadodih Committee) के एक खिलाड़ी के द्वारा मरकरी फोड़ने के दौरान मरकरी का टुकड़ा युवक के गर्दन में लग गया जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार मरकरी के टुकड़े से युवक का श्वास नली कट गया था जिस वजह से ये हादसा हुआ. मृतक की पहचान मोहम्मद कलीम सिद्धकी के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में मातम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details