झारखंड

jharkhand

धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बाल-बाल बची पुरषोत्तम एक्सप्रेस, एक व्यक्ति की मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 6:05 PM IST

धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां परसाबद रेलवे फाटक के पास हाई टेंशन तार (ओएचई ) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. Accident at Parsabad railway station

Accident at Parsabad railway station
Accident at Parsabad railway station

कोडरमा: धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद रेलवे फाटक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां ओएचई तार गिरने से रेलवे लाइन का काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, इसके अलावा पोल के ट्रेन में घुसने से एक यात्री की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में रेल हादसाः बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, 7 लोग घायल

जानकारी के अनुसार, परसाबाद स्टेशन पर मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान वहां से पुरषोत्तम एक्सप्रेस गुजरी. ट्रेन के गुजरने से हुए वाइब्रेशन से ट्रैक के किनारे रेलवे का पोल ट्रेन पर गिर गया. इस पोल के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, इसके अलावा ट्रेन पर पोल गिरने से एक यात्री की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद वहां सनसनी फैल गई.

आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही. रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद काफी देर तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई. जिससे कई ट्रेनें स्टेशन पर ही खड़ी रहीं और यात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल रेलवे के अधिकारी ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ.

Last Updated : Nov 11, 2023, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details