झारखंड

jharkhand

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे उलिहातू के ग्रामीण! विकास और रोजगार उपलब्ध कराने की रखेंगे मांग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 11:53 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी के उलिहातू दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में उलिहातू के ग्रामीण भी खासे उत्साहित हैं. ग्रामीण प्रधानमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं और उनसे मिलकर उलिहातू के विकास की मांग करेंगे. PM Modi Jharkhand Visit.

PM Modi Jharkhand Visit
PM Modi Jharkhand Visit

प्रधानमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं उलिहातू के ग्रामीण

खूंटी:15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आने वाले हैं. प्रधानमंत्री के उलिहातू दौरे से पहले ही जिला प्रशासन वहां बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में जुट गया है. आम लोगों तक बिजली, पानी और अन्य तरह की विकास योजनाएं पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि सड़क और भवन बनाकर उलिहातू का कायाकल्प नहीं किया जा सकता, इसके लिए उन्हें स्वालंबन से जोड़ा जाए या रोजगार दे तभी उलिहातू का विकास संभव होगा. ग्रामीणों को उम्मीद है कि वे प्रधानमंत्री से मिलेंगे और गांव के विकास के बारे में बात करेंगे.

यह भी पढ़ें:PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उलिहातू दौरा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उलिहातू के वार्ड सदस्य सामुएल पूर्ति ने कहा कि उलिहातू के ग्रामीणों को एक योजना के तहत रोजगार से जोड़ा जाये. ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सृजन योजना से जोड़कर भी रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें आसानी से लोन मिल सके, अगर उन्हें लोन मिलता है तो वे इसके जरिए खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहां माननीय लोग आते हैं लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया जाता. इस बार वे प्रधानमंत्री से मिलकर गांव के विकास के लिए सीधे संवाद करना चाहते हैं. वे उलिहातू में पानी और अन्य समस्याओं के बारे में पीएम को बताना चाहता हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि वे खेती कर आत्मनिर्भर बन सकें.

लोगों को मिले रोजगार:उलिहातू के ग्राम प्रधान नेलसन पूर्ति ने कहा कि उलिहातू गांव के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन अगर इस गांव के सभी लोग बेरोजगार होंगे तो यहां का विकास कैसे संभव हो पायेगा. ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी नौकरी मिल जाये तो यहां का विकास अपने आप हो जायेगा. उलिहातू में सड़क और भवन बनाने से विकास नहीं हो सकता. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि पीएम के आगमन और मुलाकात के बाद यह संभव हो सकता है.

लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन कर रहा काम:जिले के डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस मनाने को लेकर जिला प्रशासन दो महीने पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ है. गौरव दिवस जिले के लिए एक बड़ा आयोजन है और जिला प्रशासन इसे बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि उलिहातू गांव के लोगों को बेहतर सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इस पर लगातार काम किया जा रहा है. ग्रामीणों तक योजना समय पर पहुंचे इसके लिए वे लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उलिहातू में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं. डीसी ने यह भी उम्मीद जताई है कि इस साल का कार्यक्रम पिछले साल से बेहतर होगा और गांव के बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा. 15 नवंबर तक सुविधाएं पहुंचायी जा सके, इसके लिए काम जारी है. उन्होंने कहा कि हर घर में पाइप कनेक्शन दिया जा रहा है ताकि लोगों को अपने घरों में पानी की आपूर्ति मिल सके.

Last Updated : Nov 4, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details