झारखंड

jharkhand

Cylinder Blast in Khunti: खूंटी में एक ही परिवार के सात लोग झुलसे, एक की मौत छह घायल, सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी आग

By

Published : Feb 26, 2023, 9:41 PM IST

खूंटी में अगलगी घटना घटी है. जिसमें एक ही परिवार के सात सदस्य जल गए. अगलगी की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

design image
डिजाइन इमेज

खूंटीः शहर की घनी आबादी वाले महादेव टोली में रविवार देर शाम एक पक्के मकान में आग लग जाने से एक ही परिवार के 6 सदस्य आग से जलकर बुरी तरह झुलस गए. जिनमें से 4 साल के बच्चे शुभम की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रिम्स में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पीड़ित सिकंदर लाल रनिया का मूल निवासी है. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले कुछ वर्षों से महादेव टोली में उमेश गोंझू के मकान में बतौर किराएदार रह रहा था. वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा है. बताया गया कि शनिवार को वह अपने घर को बंद कर सपरिवार अपने गांव रनिया गया था. रविवार शाम वह अपने परिवार और अन्य रिश्तेदारों के साथ खूंटी स्थित घर पहुंचा. जैसे ही उसकी पत्नी नीलू देवी ने अपने घर का दरवाजा खोला और रसोई में चाय बनाने के लिए माचिस जलाने की कोशिश की. वैसे ही तेज आवाज के साथ वहां आग लग गई. अचानक लगी आग की चपेट में नीलम और उसके दोनों बच्चे आ गए. यह देख सिकंदर और उसके ससुर सुरेश लाल तुरंत उन्हें बचाने दौड़े लेकिन वे भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए.

इधर तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे और आग में फंसे परिवार को वहां से निकाला. बाद में मोहल्ले वालों ने ही अथक प्रयास से आग को बुझाया. इधर आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम एक दमकल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन संकरी सड़क के कारण दमकल वहां तक नहीं पहुंच पाई.

बताया जा रहा है कि रसोई में एलपीजी लीकेज हो रहा था. माचिस की तिल्ली जलते ही कमरे में आग लग गई. घटना के तत्काल बाद आग से जले लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचते ही शुभम की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य चारों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया. इस घटना में सिकंदर के साथ आए उसके कुछ रिश्तेदार भी मामूली रूप से झुलस गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details