झारखंड

jharkhand

खूंटी में ट्रिपल मर्डर से बेखबर थी पुलिस, 36 घंटे बाद घटनास्थल के लिए रवाना

By

Published : Sep 2, 2022, 11:28 AM IST

खूंटी के अड़की में हुए ट्रिपल मर्डर की घटना( triple murder in Khunti) के बारे में पुलिस को भनक तक नहीं लगी. आज पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है.

triple murder in Khunti
triple murder in Khunti

खूंटीः अड़की के मदहातु पंचायत के कोदेलेबे गांव के ग्राम प्रधान मुड़ा मुंडा, उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की बुधवार रात धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई( triple murder in Khunti). हत्या 36 घंटे बाद भी पुलिस को जानकारी तक नहीं रही. गुरुवार को ईटीवी भारत पर प्रकाशित खबर के बाद शुक्रवार सुबह दलबल के साथ अड़की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई.


मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों की हत्या हुई है. इस हमले में एक छह साल का बच्चा एतवा मुंडा मौत से जंग लड़ रहा है. घटना को छिपाने के लिए बुधवार दिनभर ग्राम सभा होती रही और मासूम तड़पता रहा. मासूम बच्चे के इलाज के लिए किसी ने पहल नहीं की. फिलहाल घटनास्थल के लिए पुलिस रवाना हो गई है जल्द ही शवों को कब्जे में लिया जाएगा और बच्चे को इलाज के लिए भेजा जाएगा.

बता दें कि जिले के अड़की थाना क्षेत्र के मदहातु पंचायत के कोदेलेबे गांव में ग्राम प्रधान मुड़ा मुंडा उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की हत्या तेज धार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार रात लगभग 12 से 1 बजे की बताई जा रही है. हालांकि डरे सहमे घरवालों और ग्रामीणों ने किसी को इसकी जानकरी काफी देर तक नहीं दी थी.

जानकारी के अनुसार, कोदेलेबे गांव में हुई मर्डर के बाद किसी ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. बुधवार दिन भर लाश घर में ही पड़े रहे. मृतक ग्राम प्रधान के रिश्तेदारों ने बताया कि बुधवार रात को कुछ दबंगों ने घर मे घुसकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को छिपाने के लिए गांव में दिन भर ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा के लोगों ने मृतक के रिश्तेदारों और गांव के लोगों को डराया और धमकाया जिसके कारण हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है.

हालांकि, मृतक ग्राम प्रधान के रिश्तेदार बनापीढ़ी देवी ने एक समाजसेवी को फोन किया जिसके बाद समाजसेवी मंगल मुंडा ने अड़की पुलिस को जानकरी दी है. इधर एसपी ने बताया कि वह मामले की जांच करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शुक्रवार को पुलिस घटनास्थल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details