झारखंड

jharkhand

नक्सली अब डोडा को पाउडर बना तस्करी में जुटे, जंगल से डोडा और मशीन बरामद

By

Published : Apr 17, 2022, 9:48 PM IST

अफीम माफिया अब डोडा को पाउडर बना कर तस्करी कर रहे हैं. इसका खुलासा रविवार को मुरहू पुलिस ने किया. नक्सली यह काम करा रहे हैं. एक आरोपी ने पूछताछ में यह बयान दिया है.

नक्सली अब डोडा को पाउडर बना तस्करी में जुटे

खूंटी:अफीम माफिया अब डोडा को पाउडर बना कर तस्करी कर रहे हैं. इसका खुलासा रविवार को मुरहू पुलिस ने किया. पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 22 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


दरअसल, खूंटी जिले के मुरहू थाना अंतर्गत हेठगोआ गांव के जंगल में अफीम डोडा को पाउडर बना कर तस्करी करने की तैयारी कर रहे मजदूर जगन पूर्ति को मुरहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उसने आरोपी से पांच लाख मूल्य के अफीम-डोडे के 46 बोरे बरामद किए हैं. इसका वजन लगभग 1500 किलोग्राम है. इसके अलावा 2 डोडा पीसने वाली मशीन, 1 जेनरेटर, 1 वजन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, बिजली का तार एक बंडल, एक बाइक और मोबाइल जब्त की है.

डीएसपी अमित कुमार का बयान

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि जंगल में आटा पीसने वाली मशीन से कुछ लोग डोडा का पाउडर बना रहे हैं. सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई और हेठगोआ गांव के जंगल से अफीम डोडा और आटा पीसने वाला मशीन जब्त की. पुलिस ने मौके से एक मजदूर जगन पूर्ति को गिरफ्तार किया. उसने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले हैं. जगन ने पुलिस को बताया कि पीएलएफआई से जुड़े नक्सली और उसके समर्थक इस धंधे में शामिल हैं और पूर्व में जेल जा चुके नक्सली व अफीम माफिया पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे पाउडर बनाकर बाजार में बेचने का धंधा करते हैं. इसमें पीएलएफआई सब जोनल कमांडर लाका पहान के कई गुर्गे शामिल हैं.


पुलिस सूत्रों की मानें तो पीएलएफआई से जुड़े टॉप नक्सली इस धंधे से जुड़कर अपना आर्थिक स्रोत मजबूत कर रहे हैं. इसका खुलासा भी कुछ दिन पूर्व अफीम तस्कर विष्णु मुंडा कर चुका है जो दो माह पूर्व मुरहू क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था. उसने पुलिस को बताया था कि वो लाका पहान का करीबी है और अफीम का धंधा करता है. इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2020 में रवि मुंडा जेल जा चुका है, विष्णु मुंडा जो जेल में है. यह दोनों लाका पहान के लिए काम करते हैं. इस मामले में बिपिन मुंडा एवं सामुएल मुंडा के अलावा लगभग आठ लोगों के खिलाफ मरहु पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details