झारखंड

jharkhand

जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने की पद्मभूषण करिया मुंडा से मुलाकात, बोले-राजनीतिक भगवान का दर्शन कर लिया

By

Published : Nov 19, 2021, 9:40 PM IST

Minister Prahlad singh Patel Jharkhand visit met former Lok Sabha Deputy Speaker Karia Munda

जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल और सांसद महेश पोद्दार शुक्रवार शाम को खूंटी के अनिगड़ा (Minister Prahlad singh Patel Jharkhand visit ) पहुंचे. यहां पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा (Minister Prahlad singh Patel met former Lok Sabha Deputy Speaker Karia Munda)से मुलाकात की.

खूंटी:जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल शुक्रवार शाम को सांसद महेश पोद्दार के साथ खूंटी के अनिगड़ा (Minister Prahlad singh Patel Jharkhand visit) पहुंचे. यहां जलशक्ति मंत्री ने पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पद्म भूषण करिया मुंडा से मुलाकात की. इसके बाद केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि करिया मुंडा जी का दर्शन होना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना महत्वपूर्ण घटना है. झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर कुछ कहना चाहूं तो कहूंगा कि राजनीतिक भगवान के दर्शन (Jal Shakti Minister Prahlad Singh Patel statement on Kariya Munda) हो गए.

ये भी पढ़ें-Padma Shri Chhutni Mahto: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

इससे पहले अनिगड़ा में पद्मभूषण करिया मुंडा के घर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद और संसद महेश पोद्दार ने पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही शॉल देकर सम्मानित किया. दोनों नेता एक घंटे तक उनके निवास स्थान पर रूके और पुरानी बातों पर चर्चा की. इस दौरान करिया मुंडा और प्रह्लाद पटेल कई बार ठहाके मारकर हंसते नजर आए.

देखें पूरी खभर

मिलता है मार्गदर्शन

केंदीय मंत्री प्रह्लाद ने मीडियाकर्मियों से कहा कि जब मैं अटल जी के कार्यकाल में राज्य मंत्री था, तब वो कैबिनेट मंत्री थे. इससे कहीं ज्यादा संसदीय जीवन में जो मार्गदर्शन उनसे मिलता है, हमारी जो वैचारिक निष्ठा है या कहूं कि प्यारेलाल जी हों, डॉक्टर साहब हों या मुंडा जी हों ये सब ऐसे लोग हैं जिनके कारण हम राजनीति में अडिग होकर चल पा रहे हैं.

जलशक्ति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने की पद्मभूषण करिया मुंडा से मुलाकात

तीन साल के बाद करिया मुंडा जी का दर्शन कर पाया लेकिन मेरे मन मे था कि उनसे मिलूं और अपना लक्ष्य पूरा किया. अगर कोई मुझसे पूछे कि दो दिनों के झारखंड प्रवास में में क्या पाया तो मैं यही कहूंगा कि राजनीतिक भगवान के दर्शन हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details