झारखंड

jharkhand

अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस की छापेमारी, 1474 किलो डोडा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2022, 9:54 AM IST

खूंटी पुलिस ने अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1474 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज उन्हें हिरासत में भेज दिया है.

Khunti police arrested smugglers
Khunti police arrested smugglers

खूंटी: जिला के मारंगहादा थाना क्षेत्र में करोड़ा के जंगली क्षेत्र में खूंटी पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 1474 किलोग्राम अवैध अफीम के डोडा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने ट्रक, तराजू समेत अपराधियों के पास से कुछ अन्य सामान भी बरामद किए. फिलहाल अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्ययिक हिरासत में भेज दिया गया है. खूंटी एसपी अमन कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें:खूंटी पुलिस की बड़ी सफलता, छापेमारी में 250 किलो डोडा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

ऐसे हुई कार्रवाई: एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मारंगहादा थाना क्षेत्र के करोड़ा गांव के निकट जंगली क्षेत्र से कुछ लोग जमा अवैध अफीम के डोडा को ट्रक में लोड करके बाहर भेजने वाले हैं. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी की और 1474 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि मौके से टीम ने एक टाटा 1109 ट्रक, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया.

अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज:इस संबंध में मारंगहादा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में मारंगहादा थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रीतम राज, प्रदीप सवैया, एएसआई सुरेश कुमार समेत मारंगहादा थाना रिजर्व गार्ड एवं सैट के सशस्त्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details