झारखंड

jharkhand

झारखंड राज्य खाद्य आयोग का खूंटी में सुनवाई-जनसुनवाई कार्यक्रम, 70 लाभुकों ने दर्ज कराई शिकायत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 11:11 AM IST

खूंटी में खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जनता ने पीडीएस दुकानदारों पर राशन वितरण में बरती जाने वाली अनियमितता की शिकायत की. public hearing program in Khunti

hearing-public-hearing-program-organized-khunti-people-complained-irregularities-ration
झारखंड राज्य खाद्य आयोग का खूंटी में सुनवाई जनसुनवाई कार्यक्रम

झारखंड राज्य खाद्य आयोग का खूंटी में सुनवाई जनसुनवाई कार्यक्रम

खूंटी: झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिसदन में सुनवाई और जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीडीएस, एमडीएम, आईसीडीएस और एमटीसी से संबंधित योजनाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन वितरण में बरती जाने वाली अनियमितता पर 70 लाभुकों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारियों को जल्द ही शिकायत दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें:Giridih News: राज्य खाद्य आयोग ने मुखिया से किया संवाद, कहा- मुखिया हैं समाज के नींव, डीलर को मनमानी की छूट नहीं

इस जनसुनवाई के दौरान कार्यक्रम में कई लोगों ने राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. पीडीएस के लाभुकों ने अध्यक्ष को बताया कि राशन सामग्री देने से पूर्व ही अंगुठा लगवा लिया जाता है और राशन भी नहीं दिया जाता है. इस बीच कई लाभुकों ने ये भी बताया कि डीलरों द्वारा नाप तौल में भी अनियमितता बरती जाती है. एक अन्य महिला ने मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिलने की भी शिकायत की है. जिसके बाद राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा फरियादियों को यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया. अध्यक्ष ने जिला आपूर्ति विभाग द्वारा सतर्कता समिति के गठन की जानकारी ली और सभी पीडीएस डीलरों को अनिवार्य रूप से सूचना पट्ट लगाने के निर्देश भी दिए.

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला समाज कल्याण, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके साथ सभी पीडीएस केंद्रों में निर्धारित समयावधि उचित मात्रा में लाभुकों को खाद्य आपूर्ति करने और सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, कुपोषण उपचार केंद्रों में सूची के तहत गुणवत्ता पूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही विद्यालयों में साप्ताहिक सूची प्रकाशित करने के भी निर्देश दिए गए. इस दौरान अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने और अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के भी निर्देश दिए. इस कार्यक्रम में एसी अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीएस, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details