झारखंड

jharkhand

अवैध बालू खनन रोकने के लिए पेयजल विभाग ने तोरपा सीओ और थाना को लिखा पत्र, कार्रवाई नहीं हुई तो पानी को तरसेंगे लोग

By

Published : Mar 25, 2022, 1:45 PM IST

खूंटी में बालू का अवैध धंधा जारी है. तोरपा पेयजल विभाग के आवेदन के बावजूद प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है. पेयजल विभाग का कहना है कि जल्द ही अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लगी तो तोरपा निवासी पानी को तरस जाएंगे.

illegal sand mining in Khunti
illegal sand mining in Khunti

खूंटी: जिले में अवैध बालू खनन जिले में बदस्तूर जारी है, लेकिन खूंटी जिला प्रशासन और खनन विभाग जरूरी कार्रवाई नहीं कर रहा. अवैध खनन नहीं रोका गया तो लोग पानी को तरस जाएंगे. अवैध खनन को रोकने के लिए तोरपा पेयजल विभाग ने सीओ और तोरपा थाना को पत्रचार किया है. इसके वावजूद कोई भी पदाधिकारी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विभाग की लापरवाही और मिलीभगत से बालू का यह अवैध धंधा फल-फूल रहा है.

इसे भी पढ़ें:धनबाद में अवैध बालू खनन पर चला प्रशासन का डंडा, सीओ ने छापेमारी कर 12 ट्रैक्टर किया जब्त


दरअसल, खूंटी के कारो नदी (Karo River Khunti) में बने इंटेके वेल के पास से हर दिन कई हाइवा और ट्रैक्टरों से बालू का उठाव हो रहा है. इतना ही नहीं बालू माफिया इंटेक वेल के पास पानी संग्रह के लिए बनाए गए ट्रेंच को भी उठा कर ले जाते हैं और उसकी कालाबाजारी करते हैं. ऐसे में पानी का संग्रह नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण तोरपा वासियों को सप्लाई पानी पीने के लाले पड़ जाते हैं. तोरपा पेयजल विभाग ने ग्रामीण जलापूर्ति के लिए बनी कमेटी को कहा कि अवैध रूप से इंटेक वेल के पास बने ट्रेंच के बालू का उठाव को रुकवाने की कोशिश करें लेकिन कमेटी भी लुंजपुंज रवैया अपना रही थी. जिसके बाद विभाग ने ही अपने तरफ से थाने में आवेदन किया है.

तोरपा पेयजल विभाग ने ही तोरपा थाना और अंचलाधिकारी को इंटेक वेल के पास से अवैध रूप से बालू उठाव करने वाले लोगों पर करवाई करने का आवेदन दिया है. लेकिन विभागीय लापरवाही या मिलीभगत से खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पेयजल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हमलोग इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर जल्द ही अवैध खनन नहीं रोका गया तो आने वाले कुछ ही दिनों में हजारों की आबादी पानी को तरस जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details