झारखंड

jharkhand

खूंटी में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू, 491 पद के लिए 6243 अभ्यर्थी शामिल

By

Published : Nov 18, 2022, 6:48 AM IST

Home guard recruitment started in Khunti

खूंटी में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी (Khunti Home guard recruitment) है. बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में 18 नवंबर से 24 नवंबर तक लगातार ये प्रक्रिया चलेगी. 491 पद के लिए 6243 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिनकी निगरानी के लिए 12 मजिस्ट्रेट, 17 अफसर और 51 जवान तैनात किए गए हैं.

खूंटीः जिला में पहली बार होमगार्ड की बंपल बहाली की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में 18 नवंबर से 24 नवंबर तक नॉन स्टॉप बहाली प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए 12 मजिस्ट्रेट, 17 पुलिस पदाधिकारी और 51 जवानों को बहाली मोर्चे पर तैनात किए गए हैं. खूंटी जिला में 491 होमगार्ड के पद के लिए 6243 अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल हो रहे (Home guard recruitment started in Khunti) हैं.

इसे भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होमगार्ड बहाली जल्द, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

खूंटी में होमगार्ड की भर्ती शुरू हो चुकी (Khunti Home guard recruitment) है. बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो इसके लिए फिजिकल एग्जाम का ऑन-द-स्पॉट परिणाम घोषित किया जाएगा. इसकी निष्पक्षता के लिए 8 वीडियो कैमरे से पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाएगी. 18 से 24 नवंबर तक चलने वाले होमगार्ड बहाली प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही आरंभ कर दी गयी है. इसके लिए फुटबॉल स्टेडियम में गोला फेंक, ऊंची कूद के लिए ट्रैक का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है.

देखें वीडियो

गुरुवार को डीएसपी मुख्यालय द्वारा फुटबॉल स्टेडियम में बहाली प्रक्रिया में शामिल मजिस्ट्रेट्स, पुलिस अधिकारियों और जवानों को पूरी बहाली प्रक्रिया एवं उनके कर्तव्यों की जानकारी दी साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा ने बताया कि 18 नवंबर को मुरहू प्रखंड के 1080 महिला पुरुष दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच के लिए हिस्सा ले रहे हैं. 19 नवंबर को अड़की प्रखंड के 797 महिला पुरुष, 20 नवंबर को तोरपा प्रखंड के 1154 महिला पुरुष, 21 नवंबर को रनिया प्रखंड के 928 महिला पुरुष, 22 नवंबर को कर्रा प्रखंड के 1096 महिला पुरुष, 23 नवंबर को खूंटी प्रखंड के 970 महिला पुरुष एवं 24 नवंबर को नगर पंचायत क्षेत्र के गैर तकनीकी पदों के लिए 167 एवं तकनीकी पदों के लिए 51 महिला पुरुष दौड़, शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बढ़ती जाएगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले 16 मीटर दौड़ का आयोजन होगा, 5 मिनट में दौड़ पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को एक्सीलेंट मार्क्स देकर रेड पेन से चिन्हित किया जाएगा, 6 मिनट में दौड़ पूरा करने वालों को ब्लू पेन से चिन्हित कर अगली जांच प्रक्रिया के लिए मैदान में प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बहाली प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को मार्क्स सिर्फ मजिस्ट्रेट के द्वारा दिया जाएगा. पूरी बहाली प्रक्रिया को 8 वीडियो कैमरा से रिकॉर्ड भी किया जाएगा. पहली बार होम गार्ड की बहाली में नक्सल प्रभावित इलाकों के युवक युवतियां भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. स्थानीय लोगों को गृह जिला में रोजगार के अवसर मिलने से ग्रामीण उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details