झारखंड

jharkhand

खूंटी में अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत, सड़क हादसे में महिला की गई जान, दो लोगों की हालत गंभीर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 7:39 PM IST

शनिवार का दिन खूंटी के लिए ब्लैक सैटरडे साबित हुआ. अलग-अलग घटना में चार लोगों की जान चली गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.Four People Died In Separate Incident In Khunti.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-October-2023/jh-khu-02-accident-avb-jh10032_07102023160458_0710f_1696674898_880.jpg
Four People Died In Separate Incident In Khunti

खूंटी:जिले में अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. जिसमें से दो घायलों की स्थिति गंभीर है. घटना खूंटी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. जानकारी मिलते ही खूंटी पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है. वहीं सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-खूंटी में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में रिम्स रेफर

दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, तीन घायलः पहली घटना खूंटी थाना क्षेत्र के जियारप्पा के समीप हुई है. जिसमें सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार झालसा में कार्यरत कर्मी सिराज अंसारी अपनी पत्नी को लेकर खूंटी जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सिराज की पत्नी हुश्ना प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई और सिराज घायल हो गया. जबकि टक्कर मारने वाला बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हुश्ना प्रवीण रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली की रहने वाली थी और उसका मायका खूंटी के आजाद रोड में था. हुश्ना प्रवीण रांची अपनी बीमार मां को देखने के लिए खूंटी जा रही थी. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद झालसा के उप सचिव अभिषेक कुमार सहित कई कर्मी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

डोभा में डूबने से शख्स की मौतः वहीं दूसरी घटना सायको थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें डोभा में डूबने से 45 वर्षीय खुदिया नाग नामक शख्स की मौत हो गई है. खुदिया नाग दिगड़ी गांव का निवासी था और गांव स्तिथ डोभा में नहाने गया था. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

लड़की ने की खुदकुशीःतीसरा मामला भी सायको थाना क्षेत्र के गिन्डुग गांव का है. जहां 18 वर्षीय लड़की ने अपने घर में खुदकुशी कर ली है. जानकारी मिलते ही सायको थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिया के नीचे से शव बरामदःवहीं चौथी घटना खूंटी थाना क्षेत्र की है. जहां खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग के किनारे पुलिया से एक शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने संभावना जताई है कि युवक संभवतः नशे में धुत होकर पुल के ऊपर बैठा होगा और किसी तरह नीचे गिर गया होगा, जिससे युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने जांच के दौरान पुलिया के ऊपर मृतक युवक का चप्पल बरामद किया है. पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है.

पुलिस कर रही मामलों की जांचःइधर, इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को अलग-अलग स्थानों से हादसों की सूचना मिली है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में दो युवक घायल हुए थे. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है, जबकि आत्महत्या और अज्ञात युवक के शव बरामदगी मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details