झारखंड

jharkhand

खूंटी में पांच लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

By

Published : Jun 14, 2021, 7:42 AM IST

खूंटी पुलिस ने पांच लुटेरों को पेलौल डैम के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस और लूट की दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

Khunti police arrested five robbers
खूंटी पुलिस ने पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार

खूंटीःमुरहू थाना क्षेत्र के पेलौल डैम के समीप से लुटेरा गिरोह के पांच अपराधि‍यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में तीन नाबालिग हैं. इसके साथ ही सोसोटोली के रहने वाला अर्जुन लोहरा और कटहलटोली के रहने वाला अंकित कुमार सिंह है. पूछताछ के बाद तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि दो अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ेंःखूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के डोडे के साथ तीन तस्करों को पकड़ा

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व पेलौल डैम के पास छापेमारी की गई. इसमें पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी हथियार, जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

बरामद हथियार

लूट की योजना बनाने को लेकर जुटे थे अपराधी

एसपी ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांचों अपराधी जुटे थे, तभी पुलिस पहुंची और बिना कोई मौका दिए गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटरसाइकिल और मोबाइल भी लूट की ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details