झारखंड

jharkhand

डायन बिसाही का आरोप लगाकर घर से किया अपहरण फिर कर दी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2022, 10:59 PM IST

Khunti Police ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. 3 अगस्त की रात को जगरनाथ पूर्ति का अपहरण किया गया था और डायन बिहासी का आरोप लगाकर उसकी पीट पीटकर हत्याकर दी गई.

Five accused arrested for murder in Khunti
Five accused arrested for murder in Khunti

खूंटी: पुलिस ने डायन बताकर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार (5 accused arrested) कर लिया है. मुरहू थाना (Murhu Police Station) क्षेत्र के गुमपुड़ु निवासी जगरनाथ पूर्ति का अपहरण 3 अगस्त को अपराधियों ने घर से कर लिया था. 6 अगस्त को रोड़ो जंगल से जगरनाथ पूर्ति का शव बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें:डायन के आरोप में 55 वर्षीय महिला की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले का खुलास करते हुए कहा है कि डायन बिसाही (witchcraft) के आरोप में जगरनाथ पूर्ति की हत्या कर दी गयी. गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेव पूर्ति उर्फ सुखू, राडासी पूर्ति, मदन मुंडा, मोईसु हुन्नी पूर्ति और लक्ष्मण पूर्ति उर्फ लक्षु के नाम शामिल है. सभी आरोपी मुरहू थाना क्षेत्र स्थित साड़ीगांव के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा और मोबाइल बरामद किया गया है.


एसपी अमन कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ने मुरहू थाना में लिखित शिकायत की थी जिसमें उसने कहा था कि उसके पति जगरनाथ पूर्ति की 3 अगस्त की रात दो अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. पत्नी की शिकायत के बाद एसपी ने एसआईटी का गठन किया. एसआईटी की टीम ने 6 अगस्त को रोडो जंगल से जगरनाथ पूर्ति का शव बरामद किया. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए पांच आरोपियों को को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जगरनाथ पूर्ति डायन और ओझा गुनी का काम करता था. इस वजह से योजनाबद्ध तरीके से अपहरण कर उसे जंगल ले जाया गया और पेड़ से बांधकर लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी. सुखदेव पूर्ति का आपराधिक इतिहास रहा है. 2020 में मुरहू थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में डीएसपी अमित कुमार, मुरहू थानेदार पंकज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, बिट्टू रजक, दिगंबर पांडे समेत मुरहू थाना का सशत्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details