झारखंड

jharkhand

उलिहातू में सरकारी योजनाएं पहुंचाने में जुटा प्रशासन, डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया टास्क

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 11:00 PM IST

खूंटी में पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री उलिहातू गांव का दौरा कर सकते हैं. इसको लेकर डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. Preparations for PM visit Of Khunti.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-October-2023/jh-khu-04-ulihatu-avb-jh1003_31102023203801_3110f_1698764881_226.jpg
Preparations For PM Visit Of Khunti

खूंटीःभगवान बिरसा मुंडा की जयंती की तैयारी को लेकर खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बिरसा ओड़ा परिसर में बैठक की. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं. उलिहातू के सौंदर्यीकरण को लेकर सभी विभागों को एक्शन प्लान के तहत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू को पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, बिजली, रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र, पर्यटन विकास सहित विकास के आवश्यक अन्य मानकों पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित खूंटी दौरे को लेकर उलिहातू में तैयारी जोरों पर, सौंदर्यीकरण का काम जारी

गांव में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देशः डीसी ने निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उप केंद्रों को पूर्ण रूप क्रियाशील करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर सुगमता से स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके. उन्होंने आपूर्ति विभाग के संबंधित पदाधिकारी को उज्ज्वला योजना के तहत सभी परिवारों को गैस का कनेक्शन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक पाइप लाइन कनेक्शन द्वारा पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सिंचाई और सड़क निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों से योजना के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिया गया.

उलिहातू में बिजली की व्यवस्था करें सुदृढ़ः इस दौरान डीसी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि उलिहातू में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करें. उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाते हुए सभी व्यवस्था को सुदृढ़ करें. बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शत-प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराने और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिया गया.

उलिहातू के विद्यालयों को चकाचक करने का निर्देशः साथ ही डीसी ने डीईओ को बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निमित उलिहातू के विद्यालयों का विकास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विद्यालयों की आधारभूत सरंचना का विकास, आईटीसी, स्मार्ट क्लास, खेलकूद और पुस्तकालय की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शहीद ग्राम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवास निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया.

पीएम के संभावित दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा प्रशासनःगौरतलब है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा उलिहातू हो सकता है. उनके आगमन से पूर्व उलिहातू को सजाने-संवारने सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. डीसी लोकेश मिश्रा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय से पहले योजनाओं को पूर्ण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details