झारखंड

jharkhand

Crime News Khunti: धान कारोबारी से लूट का खुलासा, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 8:45 PM IST

खूंटी में लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. धान कारोबारी से लूट के मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. उनके पास से कार्बाइन, कारतूस और लूट की रकम बरामद की गयी है. 4 अगस्त 2023 को अड़की थाना क्षेत्र में व्यवसायी से लूट हुई थी.

Three criminals arrested in paddy businessman robbery in Khunti
डिजाइन इमेज

जानकारी देते डीएसपी

खूंटीः जिला पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में अड़की पुलिस ने तीन लुटेरों को हथियार और गोली के साथ दबोचा है. गिरफ्तार सभी लुटेरे धान व्यापारी से हथियार के बल पर ढाई लाख रुपये लूटे थे और भागते समय ग्रामीणों को गोली मारकर फरार हो गया था. गिरफ्तार अपराधियों में खरसांवा निवासी 23 वर्षीय सहदेव सिंह मुंडा उर्फ गालु, 35 वर्षीय रमन प्रताप बगती उर्फ मोटू और अड़की थाना क्षेत्र के जोबला भुसुडीह निवासी 26 वर्षीय सूर्यदेव मुंडा उर्फ सूर्या शामिल है.

इसे भी पढ़ें- Khunti Crime News: धान कारोबारी से लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे ढाई लाख रुपये

धान कारोबारी से लूट के मामले में खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की के जारंगा क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से अपराधियों का जमावड़ा होने वाला है. इसी सूचना पर जारंगा घाटी के पास संदिग्ध अवस्था में एकत्रित तीन व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की गयी. इस क्रम में पुलिस ने उनके पास से एक देसी कार्बाइन, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और 47 हजार रुपए, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया.

अपराधियों के पास से बरामद 47 हजार रुपये में 15 हजार सहदेव सिंह मुंडा के पास से, 6 हजार सूर्यदेव मुंडा के पास से और 26 हजार रुपया पूर्व में लूटे गए पैसों में से निशानदेही पर बरामद किया गया. रमन प्रताप बगती और सहदेव मुंडा का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. तमाड़ थाना और पश्चिम बंगाल के झालदा थाना में लूट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.

डीएसपी ने बताया कि 4 अगस्त 2023 को अड़की थाना क्षेत्र के डोरेया बाजार से कुछ दूर व्यापारी बादल कुमार साहू से हथियार के बल पर 2 लाख 30 हजार रुपये नगद लूटे गए थे. जिसमें पूरनानगर के पास एक ग्रामीण कमलेश प्रामाणिक को गोली लगी थी. इस मामले में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. जिसमें हाल के दिनों में लूटपाट की घटना में इनकी संलिप्तता रही है. जिसमें से एक अपराधी पुलिस से बच निकला, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

लूटपाट के उद्भेदन के लिए बनी स्पेशल टास्क फोर्स में अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, पुअनि मनोज तिरकी, पुअनि उत्तम कुमार, पुअनि बिरजू प्रसाद, हवलदार पंकज कुमार, आरक्षी मिथिलेश कुमार प्रामाणिक, कृष्णा महतो, संजीव कुमार कांसी, अरविंद कुमार, अमर सिंह और खिरोद पुरान शामिल रहे.

Last Updated :Aug 18, 2023, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details