झारखंड

jharkhand

Khunti Crime News: प्रशासन की सख्ती से बालू माफियाओं में हड़कंप, डीसी ने कहा- जारी रहेगी कार्रवाई

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 2:29 PM IST

खूंटी में अवैध बालू खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि माफियाओं की गाड़ी का राजसात कर राजस्व नुकसान की भरपाई की जाएगी.

Khunti Crime News
प्रशासन की सख्ती से बालू माफियाओं में हड़कंप

जानकारी देते खूंटी एसपी

खूंटी:बालू खनन माफियाओं के खिलाफ खूंटी में लगातार कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार (7 सितंबर) को एसडीओ ने अवैध खनन मामले में सात हाइवा और दो ट्रैक्टर जब्त किए थे. वहीं शुक्रवार को पांच हाइवा पर राजसात की कार्रवाई की गई थी. शेष जब्त गाड़ियों पर राजसात की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:खूंटी में खुलेआम बालू की लूट, धड़ल्ले से हो रही तस्करी

खूंटी डीसी ने क्या कहा:खूंटी डीसी लोकेश मिश्र ने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उपायुक्त ने दावा किया है कि जबतक अवैध खनन पर लगाम नहीं लग जाता तबतक राजसात की कार्रवाई जारी रहेगी. डीसी लोकेश मिश्र ने बताया कि जिले में खनिज संपदा को माफिया अवैध तरीके से तस्करी कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों को जब्त कर राजसात के तहत कार्रवाई की जा रही है.

उपायुक्त ने बताया कि एसडीओ अनिकेत सचान और खनन पदाधिकारी नदीम सफी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर अभियान चलाए जा रहे है, ये ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अवैध खनन से सरकार के राजस्व की क्षति हो रही है. उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी कर की जाएगी.

इन गाड़ियों की हुई नीलामी:बता दें कि शुक्रवार को डीसी की अदालत में पांच हाइवा JH 01EG-6013, JH O1EF-1333, OD 14R-4650, JH 01CB-9723 और JH OLEY-5671 पर राजसात की कार्रवाई की गई है. मिली जानकारी के अनुसार इनकी जल्द ही नीलामी की प्रक्रिया की जानी है.

दूसरे चरण में कर्रा थाना में जब्त हाइवा JH 03W-5159, JH 02AF-7750, JH 02AP 0680 के अलावा दो ट्रैक्टर और जरियागड़ थाने में जब्त हाइवा OD 14X 5508, JH 02W 6710 के खिलाफ राजसात की कार्रवाई शुरू की गई है. जबकि दो हाइवा 300 सीएफटी के चालान पर 700 सीएफटी अवैध बालू का परिवहन को लेकर इनके खिलाफ जांच चल रही है. जांच के बाद राजसात की कार्रवाई की जाएगी.

इंस्पेक्टर सुबोध ने क्या कहा:खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि डीसी के निर्देश के बाद गठित टास्क फोर्स लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. गाड़ियों को जब्त कर वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि राजसात के तहत हो रही कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ माफिया ऐसे भी है जो सख्ती के बावजूद भी अवैध बालू तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details