झारखंड

jharkhand

Cyber Police Raid In Jamtara: जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों में सीएसपी संचालक भी शामिल

By

Published : Apr 15, 2023, 8:14 PM IST

जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने कैश सहित कई सामान बरामद किया है. पूछताछ करने के बाद तीनों साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/15-April-2023/18261697_cyber.jpg
Three Cyber Criminals Arrested In Jamtara

जामताड़ा: जिले की साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को छापेमारी कर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक समेत तीन साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 50 हजार नगद, कई मोबाइल, एटीएम कार्ड, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किया है. साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर प्रखंड के धरमपुर नदनाडीह गांव के विभिन्न अड्डों पर छापेमारी की. पकड़े गए साइबर अपराधियों में अलीमुद्दीन अंसारी, रघुनाथ रक्षित और कमालुद्दीन अंसारी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-Jamtara Cyber Crime: कोलकाता हाई कोर्ट चीफ जस्टिस से साइबर ठगी, जामताड़ा से 4 अपराधी गिरफ्तार

50 हजार नगद समेत मोबाइल, चेकबुक और पॉश मशीन बरामदः पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, चार बैंक पासबुक, दो चेकबुक, पॉश मशीन, लैपटॉप, 50 हजार नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों से पुलिस ने गहन पूछताछ की है. जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. वहीं तीनों अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों साइबर ठगी के आरोपियों को जेल भेज दिया है.

जामताड़ा का नारायणपुर और करमाटांड़ प्रखंड बना साइबर अपराधियों का गढ़ः साइर अपराध के मामले में जामताड़ा पूरे देश भर में बदनाम हो चुका है. खासकर जामताड़ा का नारायणपुर प्रखंड और करमाटांड़ प्रखंड साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया है. आये दिन यहां दूसरे राज्यों की पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंचती है. पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद जिले में साइबर अपराध में कमी नहीं आ रही है. साइबर थाना की पुलिस जिले में साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details