झारखंड

jharkhand

जामताड़ा से बंगाल जाने वाले नेशनल हाइवे 419 की हालत जर्जर, जान हथेली पर लेकर सफर करते हैं लोग

By

Published : Apr 24, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 1:18 PM IST

जामताड़ा में नेशनल हाइवे 419 की हालत बेहद खराब हैं. आए दिन हादसे होते रहते हैं. हजारों की संख्या में गड़ियां इस सड़क से गुजरती है. लेकिन प्रशासन इसे लेकर संजीदा नहीं है.

national high way 419
national high way 419

जामताड़ाः जिले में नेशनल हाइवे 419 पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जगह जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसे लेकर कोई भी गंभीर है. सभी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं.


सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढेःजामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली नेशनल हाइवे 419 सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि जामताड़ा से लेकर पश्चिम बंगाल के नारायणपुर सीमा तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से बदतर है. इस सड़क पर वे लोग जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं.

देखें पूरी खबर
विधायक ने कहा बनेगा एक्सप्रेसवेःसड़क की बदतर स्थिति, वाहन चालकों और लोगों को हो रही परेशानी को लेकर जब स्थानीय विधायक इरफान अंसारी से पूछा गया तो विधायक ने बताया कि जामताड़ा से लेकर मिहिजाम, कृष्णापुर पश्चिम बंगाल तक 19 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से एक्सप्रेसवे बनेगी. इसको लेकर स्वीकृति दे दी गई है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.आपको बता दें कि जामताड़ा से लेकर मिहिजाम जाने वाली एनएच 419 (NH419) पश्चिम बंगाल के डाबर मोड़ तक जाती है. जहां से दिन रात करीब हजारों की संख्या में छोटे-बड़े यात्री वाहन का आना जाना लगा रहता है.
Last Updated :Apr 24, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details