झारखंड

jharkhand

जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने हाथरस कांड का किया विरोध, कार्यकर्ताओं के साथ किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2020, 5:31 PM IST

हाथरस कांड का विरोध करते हुए जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी जयंती के मौके पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राहुल गांधी पर यूपी पुलिस की तरफ से किए गए हमले का विरोध किया है.

mla irfan ansari protest in jamtara
विधायक इरफान अंसारी ने किया विरोध प्रदर्शन

जामताड़ा:गांधी जयंती के मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष हाथरस कांड को लेकर अनशन किया. वहीं धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है.

देखें पूरी खबर
किया गया विरोध प्रदर्शनकांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अनशन कर यूपी हाथरस कांड का विरोध किया है. इसी के साथ गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस विधायक ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यूपी हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंग रेप पीड़ित को न्याय दिलाने और राहुल गांधी पर यूपी पुलिस की तरफ से किए गए हमले का विरोध किया है. इसी के तहत गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय अनशन और धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लाल बहादुर शास्त्री को याद किया, महात्मा गांधी को भी दी श्रद्धांजलि

पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र और यूपी की सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि बापू के इस हिंदुस्तान में आज अत्याचार बढ़ गया है. अंग्रेज से भी बदतर शासन आज भाजपा की सरकार में देखने को मिल रहा है. विधायक एहसान अंसारी के साथ उनके काफी संख्या में कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ता समर्थकों ने अनशन में साथ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details