जामताडा: जिले में यात्री बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए हैं. हादसा बस के टायर के फटने की वजह से हुआ. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा में भर्ती कराया गया है. करीब 40 यात्री इस हादसे में घायल हुए है. अस्पताल में भर्ती सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैंं. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
जामताड़ा में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, 40 से ज्यादा यात्री घायल
जामताड़ा में यात्री बस पलटने से कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जामताड़ा में हादसा
ये भी पढ़ें:- रामगढ़ में सड़क हादसाः ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
कैसे हुआ हादसा:बताया जाता है कि जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के धोतला मोड़ के पास यात्री लेकर जामताड़ा की ओर आ रही है एक यात्री बस का टायर अचानक फट गया. जिसके बाद अनियंत्रित होकर पिकअप वैन से टकराने के बाद पलट गई. जिससे बस में सवार 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
Last Updated : Apr 23, 2022, 2:16 PM IST