झारखंड

jharkhand

जामताड़ाः शराबी पोते ने पीट-पीटकर की अपनी दादी की हत्या, फरार

By

Published : Jan 25, 2021, 10:35 PM IST

जामताड़ा में एक शराबी पोते ने अपनी दादी की पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

grandson murdered his grandmother in jamtara
पोते ने की अपनी दादी की हत्या

जामताड़ाः जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव राय टोला में एक शराबी पोते ने नशे की हालत में अपनी 75 साल की दादी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजन के हवाले कर दिया गया.

देखें पूरी खबर
हत्या कर आरोपी फरारमनोज राय नशे की हालत में सबसे झगड़ा करता रहता था. मनोज राय शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी बूढ़ी दादी से मारपीट करने लगा और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद शव को घर में ही रखकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई.


इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की नए मतदाताओं से पंजीयन की अपील, कहा- निभाएं अपनी भूमिका

बेटी ने किया अंतिम संस्कार
मृतका का अंतिम संस्कार उसकी दो बेटी ने किया. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर वहां पहुंचे जहां छानबीन करने पर पता चला कि शराबी पोते ने मारपीट की और अपनी दादी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details