झारखंड

jharkhand

सीएम हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का पलटवार, कहा-मरांडी ने रखी झारखंड में भ्रष्टाचार की नींव

By

Published : Apr 30, 2022, 10:27 PM IST

भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी और उनके बेटे इरफान अंसारी ने पलटवार किया है. फुरकान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर ही झारखंड में भ्रष्टाचार की नींव रखने का आरोप मढ़ दिया.

Former MP Furkan Ansari retaliates on allegations of corruption by Babulal Marandi on CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का पलटवार

जामताड़ा/हजारीबागः भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पर किए जा रहे हमलों पर कांग्रेस के वरीय नेता गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पलटवार किया है. जामताड़ा में फुरकान अंसारी ने कहा कि इससे हेमंत सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बेटे इरफान अंसारी ने हजारीबाग में भाजपा पर गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से लिया खनन पट्टा, इस्तीफा देंः बाबूलाल मरांडी

बता दें कि इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी झारखंड सरकार पर हमलावर हैं. झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और उनके परिवार के लोगों पर उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री के खनन पट्टा का मामला तो निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया है. इसे लेकर गोड्डा के पूर्व सांसद और वरीय कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने पलटवार किया है. अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास की भाजपा सरकार पर भी आरोप लगते रहे हैं. मरांडी जब जेवीएम में थे तो रघुवर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे. आज भाजपा में है तो हेमंत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. फुरकान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर ही झारखंड में भ्रष्टाचार की नींव रखने का आरोप मढ़ दिया. फुरकान अंसारी ने भ्रष्टाचार की बात करते हुए मीडिया से बात के दौरान कई बार कहा कि जब मरांडी मुख्यमंत्री थे तो क्या ये ठीक थे.

फुरकान अंसारी का बयान
इधर, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने हजारीबाग के बरकट्ठा में एक निजी कार्यक्रम में कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा वाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पीठ थपथपाई और कहा कि सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है. भाजपा को आदिवासी मुख्यमंत्री पसंद नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details