झारखंड

jharkhand

लापरवाहीः मृतक होम गार्ड जवान का घंटों बाद हुआ पोस्टमार्टम, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल

By

Published : Dec 31, 2020, 1:25 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 2:19 AM IST

जामताड़ा में चितरा कॉल साइडिंग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 5 घंटे बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मृत होमगार्ड जवान का पोस्टमार्टम कराया गया.

dead home guard jawan's postmortem took place after hours in jamtara
मृतक होमगार्ड के जवान

जामताड़ाः चितरा कॉल साइडिंग में हुई होमगार्ड जवान की मौत के बाद शव के पोस्टमार्टम लेकर काफी माथापच्ची हुई. चितरा कॉल साइडिंग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम को लेकर स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग 5 घंटे बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मृत होमगार्ड जवान की पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बाद में जवान का पार्थिव शरीर जामताड़ा रेलवे साइडिंग लाकर होमगार्ड के जवानों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदना प्रकट की.

देखें पूरी खबर
मृतक होमगार्ड जवान चित्रा कॉल सेटिंग में था प्रतिनियुक्तबलदेव महतो जामताड़ा जिला होमगार्ड गृहरक्षा वाहिनी में होमगार्ड जवान था. जिसकी प्रतिनियुक्त चितरा कोल साइडिंग में की गई थी. मंगलवार शाम चितरा कोल साइडिंग में वो ड्यूटी पर था. अचानक वो चक्कर खाकर गिर गया और बेहोश हो गया. बाद में उसे अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.रातभर सदर अस्पताल में पड़ा रहा शवहोमगार्ड के जवान की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां रातभर शव पड़ा रहने के बाद दूसरे दिन पोस्टमार्टम हाउस पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. जहां घंटों तक शव पोस्टमार्टम के लिए पड़ा रहा.कर्मचारी नहीं किया पोस्टमार्टमपोस्टमार्टम हाउस में कोई सरकारी और स्थाई कर्मचारी प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है ना बहाली आज तक की गई है. निजी तौर पर एक सफाई कर्मचारी वर्षों से पोस्टमार्टम करते आ रहा है. जिससे स्वास्थ विभाग काम ले रहा है. जब पोस्टमार्टम के लिए उसे बुलाया गया तो वो अपने स्थानीयकरण की मांग को लेकर अड़ गया और पोस्टमार्टम नहीं किया.

इसे भी पढ़ें- साल 2020 में साइबर अपराध को लेकर सुर्खियों में रहा जामताड़ा, आइए जानते हैं साल की बड़ी खबरें



स्वास्थ्य विभाग को करनी पड़ी पोस्टमार्टम की व्यवस्था
घंटों मनाने के बाद जब वह नहीं माना, तब जाकर स्वास्थ विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे सफाई कर्मचारी से पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद होमगार्ड का शव परिजनों के हवाले किया गया.

स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ ने दी जानकारी
पोस्टमार्टम कराने को लेकर करनी पड़ी मशक्कत के बारे में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल जामताड़ा के एसीएमओ डॉ. एसके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थाई रूप से पोस्टमार्टम के लिए कर्मचारी की बहाली अभी तक नहीं हो पाई है. आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम लिया जाता है, जो काम कर रहा था, उसे कार्य में सही नहीं पाए जाने पर उसे हटा दिया गया है और वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. एसीएमओ जामताड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थाई समाधान के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Dec 31, 2020, 2:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details