झारखंड

jharkhand

Dead Body Found in Jamtara: जामताड़ा में रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक-युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 20, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 3:24 PM IST

जामताड़ा में दो लोगों की लाश मिली है. लाश युवक और युवती की है. दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें वीडियो

जामताड़ाः जिले में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. युवक युवती की लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामला रहस्यमय बना हुआ है. मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र के सखी पत्थर गांव के पास रेलवे लाइन किनारे का है.

ये भी पढ़ेंःCrime News Bokaro: महिला का क्षत विक्षत शव बरामद, तीन दिन पुरानी है लाश

रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवा जोड़े की लाश पड़ी पाई गई. लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मिहिजाम पुलिस मौके पर पहुंच कानूनी कार्रवाई में जुट गई. दोनों युवक युवती की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बरामद दोनों की लाश शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवक-युवती कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. ना ही पुलिस को कोई सुराग हाथ लग पाया है. पुलिस दोनों का पता लगाने का प्रयास में जुट गई है. आसपास के लोगों के द्वारा पहचान के लिए प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.

पुलिस का कहना है कि दोनों बरामद युवक युवती की लाश लाखीपाथर गांव रेलवे लाइन के किनारे मिली है. इसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. लाश की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों की की उम्र करीब 30 से 35 के करीब बतायी गई. पुलिस का कहना है मामला क्या है इसे लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल मामला रहस्यमय बना हुआ है, दोनों की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हुई है. हत्या या आत्महत्या इसकी गुत्थी उलझी हुई है. जिसे लेकर पुलिस अनुसंधान एवं छानबीन में जुटी है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details