झारखंड

jharkhand

जामताड़ा में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सीम जब्त

By

Published : Jan 22, 2022, 6:20 PM IST

()

जामताड़ा में पुलिस की कार्रवाई में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. अपराधियों के पास से कई मोबाइल और सीम जब्त करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

जामताड़ा: पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जिले में साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसी क्रम में पुलिस की कार्रवाई में एक बार फिर चार साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके पास से कई मोबाइल और सीम बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों का नाम मकबूल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, सहबूब अंसारी, और दिलीप मंडल बताया गया है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में साइबर अपराधी प्रदीप मंडल के घर को ईडी ने किया सील, साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप

जामताड़ा में साइबर क्राइम

बताया जा रहा है कि जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एक टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. जिसमें चारो साइबर अपराधी पकड़े गए. सागर थाना के पुलिस द्वारा जानकारी दी गई के अनुसार साइबर अपराधी शातिर अपराधी हैं जो बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे सूचना मिलने के बाद छापामारी की गई और सभी पकड़े गए. अपराधियों के पास से साइबर थाना की पुलिस ने 8 मोबाइल 10 सिम दो एटीएम कार्ड बरामद किया है.

सभी अपराधी भेजे गए जेल
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details