झारखंड

jharkhand

घर से संथाली यात्रा देखने निकली थी युवती, इस परिस्थिति में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2023, 3:49 PM IST

जामताड़ा में संदेहास्पद परिस्थिति में युवती की मौत हो गई है. युवती घर से संथाली यात्रा देखने के लिए निकली थी. देर रात युवती का शव बरामद हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. Dead body of girl found hanging from tree.

Girl Dead Body Recovered In Jamtara
Dead Body Of Girl Found Hanging From Tree

जामताड़ा:घर से संथाली यात्रा देखने निकली एक आदिवासी युवती का शव संदिग्ध अवास्था में मिला है. शव जामताड़ा थाना क्षेत्र के गुंदलील पहाड़ी गांव के पास मिला है. जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को मिली इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गई है. शव की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के बधुडीह गांव निवासी लखी मरांडी के रूप में की है. घटना की सूचना युवती के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-Jamtara Crime News: कुएं से नाबालिग की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नारायणपुर से जामताड़ा संथाली यात्रा देखने गई थी युवतीः दरअसल, जामताड़ा थाना क्षेत्र के कुंडली पहाड़ी गांव में संथाली यात्रा का आयोजन किया गया था. बताया जाता है की युवती घर से बिना कुछ बोले किसी के साथ संथाली यात्रा देखने गुंदली पहाड़ी गांव गई थी. देर रात उसकी लाश गांव में संदिग्ध अवास्था में मिली. पुलिस ने मामले में परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है, लेकिन पूछताछ में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का रही इंतजारः पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवती किसके साथ संथाली यात्रा देखने के लिए जामताड़ा के कुंडली गांव गई थी. फिलहाल युवती की मौत पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details