झारखंड

jharkhand

बरकट्ठा में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपियों को पकड़ा

By

Published : Jan 9, 2021, 10:19 PM IST

झारखंड में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदात लगातार बढ़ रहीं हैं. अब शुक्रवार को हजारीबाग में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है.

gang rape with married woman in Barkatha of hazaribag
बरकट्ठा में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म

हजारीबाग:जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में अपहरण कर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसपी
पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तीन युवकों की ओर से एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पीड़िता की ओर से बरकट्ठा थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अन्य एक आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details