झारखंड

jharkhand

बाल-बाल बचे जयंत सिन्हा और उनका परिवार, रावण दहन के दौरान रॉकेट से हुआ बैक फायर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 10:57 PM IST

रावण दहन के दौरान हजारीबाग के सांसद और उनका पूरा परिवार बाल बाल बच गया. जयंत सिन्हा तीर लेकर मंच के पास खड़े थे, जबकि उनके पास खड़ा व्यक्ति रॉकेट जला रहा था. इस दौरान दोनों रॉकेट के काफी करीब थे. रॉकेट में आग लगते ही उसमें बैक फायर हुआ जिसकी चपेट में आने से सांसद बाल बाद बच गए. Jayant Sinha and his family narrowly escaped

Jayant Sinha and his family narrowly escaped
Jayant Sinha and his family narrowly escaped

बाल-बाल बचे जयंत सिन्हा और उनका परिवार

हजारीबाग: मटवारी स्थित गांधी मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया था. जहां मुख्य अतिथि जयंत सिन्हा थे. यहां रावण दहन के दौरान तीन-तीन रॉकेट लगाए थे. उनमें आलग लगाने के दौरान तीनों से बैक फायर हुआ और उसकी चपेट में आने से सांसद और उनका परिवार बच गया. जब रॉकेट जलाया जा रहा था तब उनकी मां और उनके परिवार के कई लोग भी मंच पर उपस्थित थे. यही नहीं बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर थे. आनन फानन में स्थिति नियंत्रित की गई. इसके बाद जयंत सिन्हा ने रावण दहन किया.

ये भी पढ़ें:रांची में रिमोट दबाकर किया गया रावण दहन, सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को दी दशहरे की शुभकामनाएं

रावण दहन के दौरान लापरवाही से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. जिसमें सांसद जयंत सिन्हा का पूरा परिवार बाल बाल बच गया. दरअसल जयंत सिन्हा को धनुष चलाने के लिए दिया गया था. जैसे ही उन्होंने धनुष से तीर छोड़ा, वैसे ही तीन रॉकेट एक के बाद एक मंच की ओर बैक फायर करते हुए निकले. जिससे कुछ पल के लिए भगदड़ भी मच गई. लेकिन स्थिति नियंत्रित की गई. इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

रावण दहन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग भी गांधी मैदान पहुंचे थे. जहां विशालकाय रावण दहन किया गया. अटल सांस्कृतिक मंच की ओर से रावण दहन का आयोजन किया गया था. पिछले दो दिनों से यहां तैयारी भी चल रही थी. विजयादशमी के अवसर पर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन किया गया. रावण दहन देखने के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंचे थे. रावण दहन के पहले आतिशबाजी भी किया गया आतिशबाजी ने सभी के मन को मोह लिया इसके बाद रावण किया गया.

रावण दहन के दौरान हजारीबाग सांसद ने लोगों को विश्वास दिलाया कि हजारीबाग में बहुत जल्द आम लोगों के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. उसकी आज से विधिवत शुरुआत की गई है. इस दौरान एक रथ में लोगों ने ईंट दान कर इसकी विधिवत शुरुआत भी की. जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रचार रथ अब हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में घूमेगा. जहां लोग ईंट और पैसे दान दे पाएंगे. उस पैसे से हजारीबाग में भी भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.

हजारीबाग के अलवा जयंत सिन्हा रामगढ़ में भी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सांसद जयंत सिन्हा के अलावा गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकश चौधरी ने रावण के पुतले में आग लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details