झारखंड

jharkhand

उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स हुई में बंद, 17 मई को होगी मतगणना

By

Published : May 14, 2022, 4:27 PM IST

Updated : May 14, 2022, 4:35 PM IST

हजारीबाग में कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण समाप्त हो गया. यहां 17 मई को मतगणना की जाएगी.

first phase of three tier panchayat elections
first phase of three tier panchayat elections

हजारीबाग: कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. पहले चरण में बरही, चलकुसा, बरकट्ठा, पदमा और चौपारण में वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हुई. हजारीबाग में पहले चरण के चुनाव में 80 मुखिया, 1048 वार्ड सदस्य, 103 पंचायत समिति सदस्य और 10 जिला परिषद के लिए वोट प्रथम चरण में वोट डाले गए.

ये भी पढ़ें:बूथ संख्या 105 पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच तू-तू, मैं-मैं, प्रशासनिक अधिकारियों से भी भिड़े

हजारीबाग में प्रथम चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उत्साह और उमंग के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. पूरे चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. इक्का दुक्का बूथ पर आरोप-प्रत्यारोप के अलावा किसी भी तरह का व्यवधान देखने को नहीं मिला. सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ और 3:00 बजे मतदान समाप्त हुआ. मतदान समाप्त होने के बाद पूरी प्रक्रिया के साथ बैलेट बॉक्स उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के सामने सील किया गया. सील करने के बाद बैलेट बॉक्स हजारीबाग बाजार समिति में सुरक्षित रखा गया. यहां 17 मई को मतगणना की जाएगी.

मतदान खत्म होने के बाद बूथ का जायजा संवाददाता गौरव प्रकाश
प्रथम चरण में स्क्रूटनी एवं नामवापसी के बाद ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1467, मुखिया के लिए 568, पंचायत समिति सदस्य के लिए 443 और जिला परिषद के लिए 67 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. सभी पांच प्रखंडों के 1048 बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा तीन मतदान पदाधिकारी के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराया गया. 1048 पोलिंग पार्टी के साथ-साथ 10 प्रतिशत कर्मी रिजर्व में रखे गये थे. 1048 बूथों को 184 सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई थी.
Last Updated :May 14, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details