झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग, दहशत में कर्मी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 6:54 PM IST

Firing in Hazaribag. हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. अपराधी फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गए. घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है.

Firing in Hazaribag
Firing in Hazaribag

हजारीबाग: एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. यह पहली घटना है जब एनटीपीसी की गाड़ी पर गोली चलाई गई है. घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत है. एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी मुकुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बेहद चिंता का विषय है कि अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उनका कहना है कि एनटीपीसी देश के विकास के लिए काम कर रही है. कोयला उत्खनन कर देशभर में बिजली पैदा करने में कंपनी अहम भूमिका निभा रही है. इसके बावजूद असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है.

फायरिंग के बाद अपराधी फरार:दरअसल, मंगलवार की देर रात टीएसपीसी के प्रतिबंधित उग्रवादियों ने केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू के आगर टोला में एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस की बीजीआर कंपनी पर गोलियां बरसाकर उत्पात मचाया. उन्होंने खदानों में ओबी हटा रहे एक्सल जेसीबी के दो चालकों का मोबाइल छीन लिया और फायरिंग करते हुए भाग गये. अपराधियों ने दो-चार पर्चे भी छोड़े जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

इस दौरान अपराधियों ने छह गोलियां चलाईं. जिसमें दो गोलियां एनटीपीसी अधिकारी की गाड़ी में मारी गईं, दो गोलियां हवा में मारी गईं और दो गोलियां एक्सल जेसीबी में मारी गईं. बताया जाता है कि एक बोलेरो से चार की संख्या में अपराधी आये थे. उन्होंने ओबी रिमूवर मशीन को पेट्रोल से जलाने का प्रयास भी किया. तब तक हंगामे के कारण वे मशीन को नहीं जला सके.

खदान फिर हुआ चालू:घटना के बाद एसपी अरबिंद कुमार सिंह, जीएम फैज तैय्यब, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी एनजी केरकेट्टा और खनन पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान चालक से छीना गया मोबाइल खदान के कुछ दूरी पर बरामद हुआ. घटना के बाद खदानों को चालू कर दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने निजी स्वार्थ में ये संवेदनशील हमला किया है. एनटीपीसी द्वारा शुरू किए गए विकास के सकारात्मक रास्ते को अवरुद्ध करने का यह प्रयास है. पिछले एक साल में यह दूसरी जघन्य घटना है, कुछ माह पहले बड़कागांव में एमडीओ ऋत्विक कंपनी के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

यह भी पढ़ें:धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग के बाद मिला जिंदा बम, कर्मियों में दहशत

यह भी पढ़ें:लातेहार में रेलवे थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे हाइवा पर अपराधियों ने चलाई गोली, कर्मियों में दहशत

यह भी पढ़ें:रामगढ़ में फायरिंगः अपराधियों ने सीसीएलकर्मी को गोली मारी और फरार, वजह का पता लगा रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details