झारखंड

jharkhand

हजारीबाग का विनोबा भावे विश्वविद्यालय बना रण क्षेत्र, योगदान को लेकर नए पुराने सिक्योरिटी एजेंसी के बीच हुई मारपीट

By

Published : Mar 1, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:00 PM IST

हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में दो सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नये सिक्योरिटी एजेंसी को चयनित किया गया है. नये एजेंसी के कर्मी ड्यूटी के लिए पहुंचे तो पुराने सिक्योरिटी के कर्मियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

Vinoba Bhave University in Hazaribag
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय बना रण क्षेत्र

हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसको लेकर ग्लोबल टेंडर के जरिए सिक्योरिटी एजेंसी चयनित की गई. चयनित सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मी योगदान देने पहुंचे तो पहले से कार्यरत सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मियों ने नये सुरक्षाकर्मी के साथ जमकर मारपीट की.

यह भी पढ़ेंःVBU के पीजी डिपार्टमेंट और सभी कॉलेजों में आज से ऑनलाइन पढ़ाई, कोरोना के मद्देनजर फैसला

इस मारपीट की घटना में 3 सुरक्षकर्मी घायल हो गए हैं, जो नये सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मी है. इसके साथ ही पार्किंग में खड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुराने सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार में ताला बंद कर दिया है. इससे विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों को घंटों बाहर खड़ा रहना पडा. विश्वविद्यालय परिसर में हुई मारपीट की घटना के बाद छात्रों की ओर से सड़क जाम करने की कोशिश की गई. छात्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय में लगातार हंगामा हो रहा है. लेकिन प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है. हालांकि, प्रोफेसर के समझाने के बाद छात्र शांत हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट


बता दें कि सिक्योरिटी एजेंसी को लेकर जब से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई, तब से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन पर अनियमितता का आरोप भी लगाया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि टेंडर के माध्यम से अहर्त्ता पूरी करने वाले एजेंसी को चयनित किया गया है.



विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने बताया कि मारपीट की घटना काफी गंभीर है. विश्वविद्यालय परिसर के भीतर हमारे कर्मियों के साथ मारपीट की गई है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को आवेदन देंगे, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.

Last Updated : Mar 1, 2022, 7:00 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details