झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, 350 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

By

Published : May 27, 2022, 2:05 PM IST

Updated : May 27, 2022, 2:27 PM IST

हजारीबाग में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. दो दिवसीय बैठक में राज्य के हालात और राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की जाएगी. बीजेपी की इस बैठक में 350 डेलिगेट्स शामिल होंगे.

BJP Working Committee meeting in Hazaribag
हजारीबाग में कार्यसमिति की बैठक

हजारीबाग:जिले में करीब 15 साल बाद झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. 27 और 28 मई को होने वाली इस बैठक में राज्य के हालात, राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी. बीजेपी की बैठक में जिला अध्यक्ष ,कोर कमिटी, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्षों भी शामिल होंगे. हजारीबाग के होटल आनंद विहार में बैठक को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है.

बीजेपी के झंडा बैनर से पटा शहर: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को लेकर शहर को बीजेपी के झंडा और बैनर से पाट दिया गया है. दोपहर बाद शुरू होने वाली इस बैठक के लिए नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. बैठक में झारखंड भाजपा के सभी जन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उम्मीद लगाई जा रही है कि देर शाम लगभग 40 से 50 जनप्रतिनिधि हजारीबाग पहुंचेंगे जिसमें सांसद, राज्यसभा, सांसद और विधायक शामिल हैं. इसके अलावा भी कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी बैठक में उपस्थित हैं. हजारीबाग पहुंचे पार्टी के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने बताया कि यह बैठक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी विचार किया जाएगा.

राज्यसभा उम्मीदवार पर आलाकमान करेगा फैसला: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला आलाकमान करेगा. बालमुकुंद सहाय के अनुसार केंद्रीय नेताओं के फैसले के बाद यहां उम्मीदवारों के नामों का खुलासा होगा. बीजेपी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं आसाम के मंगलदोई के सांसद सह झारखंड प्रदेश के प्रभारी दिलीप सैकिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में झारखंड प्रदेश के सभी 11 सांसद, 04 राज्यसभा सांसद, 26 विधायक और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी के अलावे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि लगभग 350 डेलिगेट्स इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बता दें कि कोरोना काल के बाद राजधानी रांची के बाहर यह पहली कार्यसमिति की बैठक हजारीबाग में हो रही है.

Last Updated : May 27, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details