झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन, सांसद जयंत सिन्हा ने कहा- आयोजन से मरीजों को मिलेगा लाभ

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 9:25 AM IST

हजारीबाग के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी कैंपस में पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद जयंत सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. Annual Conference of Eastern India Eye Society

Annual conference of Eastern India Eye Society
पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए सांसद जयंत सिन्हा

पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन

हजारीबाग: जिले में नेत्र रोग विशेषज्ञों का जुटान हुआ है. पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शनिवार (4 अक्टूबर) से शुरू हो गया है. पूर्वी भारत ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसाइटी एवं हजारीबाग ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन हुआ है. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी कैंपस हजारीबाग के विवेकानंद ऑडिटोरियम में यह सम्मेलन हो रहा है.

ये भी पढ़ें:शिक्षक की भूमिका में नजर आए सांसद जयंत सिन्हा, बच्चों को पढ़ाया संविधान का पाठ

सांसद जयंत सिन्हा ने क्या कहा:सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में कार्यक्रम आयोजन करने का लाभ अंततः मरीजों को मिलेगा. हजारीबाग हाल के दिनों में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है. मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है. इस आयोजन से डॉक्टरों का भी उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने इसके लिए पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव रंजन को शुभकामनाएं दीं.

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव रंजन ने क्या कहा:पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव रंजन ने बताया कि यह आयोजन चिकित्सकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. इसका लाभ मरीजों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में नेत्र रोग से जुड़ी कई नई चिकित्सा प्रणाली भी इजाद हो रही है. देश दुनिया में नए इंस्ट्रूमेंट भी आ रहे हैं. इस आयोजन से नए चिकित्सकों को भी लाभ मिलेगा.

नेत्र सोसाइटी के चेयरमैन ने क्या कहा:झारखंड नेत्र सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि इस सम्मेलन से युवा नेत्र चिकित्सकों को बहुत फायदा होगा. एक तरफ तो उनका ज्ञानवर्धन हो रहा है, दूसरी अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लेने और अवार्ड जीतने का मौका भी उन्हें मिलेगा. इस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी भारत के लगभग 200 से 250 नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. इसमें बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा समेत पूर्वी भारत के सभी राज्य के नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं.

Last Updated :Nov 5, 2023, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details