झारखंड

jharkhand

गुमलाः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में हड़कंप

By

Published : Apr 2, 2021, 10:41 PM IST

गुमला में राजेश मुंडा नाम के एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Youth commited suicide in Gumla
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के सन्या कोना गांव के 25 वर्षीय राजेश मुंडा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, हाइवा चालक मौके से फरार

परिवार में मातम

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सरहुल पर्व था. उसी में नाच गाना करने के बाद घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए. उस दौरान राजेश मुंडा नशे में था और अपने कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली. सुबह में जब उसकी दादी ने गाय चराने के लिए आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. घर के बाकी सदस्यों ने भी कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. उसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उनके होश उड़ गए. राजेश का शव पंखे से लटका था.

स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details